fbpx
Sunday, June 11, 2023

ऋषि कपूर की फिल्म से मशहूर हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, संजय दत्त संग भी किया काम, अब बदल चुका है ‘हिना’ का लुक

 साल 1991 में फिल्म ‘हिना’ रिलीज हुई थी और ये फिल्म काफी सफल भी रही थी. इस फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस ने अपने मासूम से चेहरे और प्यारी सी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को देख चुके लोग आज तक इस एक्ट्रेस का चेहरा भूल नहीं पाए हैं. ऋषि कपूर की इस फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने बॉलीवुड में कदम रखा था. ‘हिना’ के सुपरहिट साबित होने के बाद जेबा बख्तियार अन्य कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों ये एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं? अगर नहीं, तो चलिए बताते हैं.

जेबा बख्तियार का जन्म एक पाकिस्तानी राजनेता और वकील याहया बख्तियार के घर हुआ था. इस एक्ट्रेस ने 1988 में पाकिस्तानी सीरियल ‘अनारकली’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल में अनारकली का किरदार अदा कर इस एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी थी. उसके बाद जेबा बख्तियार ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बॉलीवुड का रुख कर लिया.

कई फिल्मों में किया काम-
‘हिना’ के बाद जेबा ने ‘मोहब्बत की आरजू’, ‘स्टंटमैन’, ‘जय विक्रांता’, ‘मुकदमा’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन एक भी फिल्म से एक्ट्रेस को डेब्यू फिल्म जैसी सफलता नहीं मिली. हिंदी फिल्मों में सफल न होने के बाद एक्ट्रेस वापस पाकिस्तान लौट गईं. पाकिस्तान जाकर जेबा ने सैयद नूर निर्देशित फिल्म ‘सरगम’ में काम किया और ये फिल्म काफी सफल रही.

पर्सनल लाइफ से बटोरी सुर्खियां-
अपने अभिनय से ज्यादा ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती थीं. जेबा बख्तियार अपनी शादी और तलाक से खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जेबा बख्तियार 4 बार निकाह कर चुकी हैं. उन्होंने पहली शादी सलमान  गिलानी से की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा न चल सका और शादी के कुछ सालों बाद इस कपल का तलाक हो गया.

जेबा ने दूसरी शादी भारतीय एक्टर जावेद जाफरी से की थी. लेकिन ये शादी तो केवल साल भर ही चल पाई थी. एक्ट्रेस की इस शादी में ड्रामा भी भरपूर हुआ था. जेबा ने जावेद संग अपने निकाह को मानने से ही साफ इंकार कर दिया था, लेकिन फिर एक्टर ने निकाह नामा पेश कर तलाक ले लिया.

पाकिस्तानी सीरियल्स का कर रहीं निर्देशन-
उसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में सिंगर अदनान सामी ने दस्तक दी, लेकिन पिछली दो शादियों की तरह ही एक्ट्रेस की ये शादी भी टिक नहीं पाई. फिर एक्ट्रेस ने सोहेल खान लेगानी नामक शख्स के साथ चौथी शादी कर ली और वह पाकिस्तान में ही बस गईं. इन दिनों ये एक्ट्रेस पाकिस्तानी सीरियल्स का निर्देशन कर रही हैं.

Related Articles

नवीनतम