आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे बेस्ट फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस बार फिर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इसके बाद वह एशेज सीरीज में भी जलवा बिखेरेंगे. यहां वह बल्ले या विकेटकीपिंग से नहीं वरन अपनी कमेंट्री से समां बाधेंगे. इसकी पुष्टि उन्होंने स्वयं की है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से हो रही है. कार्तिक यहां अपनी आवाज से समां बांधने के लिए तैयार हैं. स्काई स्पोर्ट्स ने प्रतिष्ठित सीरीज के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है. कार्तिक भारत की ओर से कमेंट्री करने वाले एकलौते कमेंटेटर हैं.
स्काई स्पोर्ट्स ने आगामी सीरीज के लिए विश्व के कई अन्य पूर्व क्रिकेटर और प्रोफेशनल कमेंटेटर्स को अपने कमेंट्री पैनल में जोड़ा है. इसमें कार्तिक के साथ-साथ इयोन मोर्गन, केविन पीटरसन, रिकी पोंटिंग, मार्क टेलर, कुमार संगकारा, मेल जोन्स, नासिर हुसैन, इयान वार्ड, माइक अथर्टन, मार्क बूचर और एंड्रयू स्ट्रॉस का नाम शामिल है.
दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर:
बात करें दिनेश कार्तिक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 180 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 169 पारियों में 3463 रन निकले हैं. कार्तिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1025, वनडे में 1752 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 686 रन दर्ज है.
कार्तिक का आईपीएल करियर:
वहीं बात करें कार्तिक के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 229 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 208 पारियों में 26.85 की औसत से 4376 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम 20 अर्द्धशतक दर्ज है.