2022 में जब बॉलीवुड की बिग बजट फिल्में औंधे मुंह गिर रही थीं, तब तब्बू (Tabu) की फिल्म ‘भूलबुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ को न सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा था, बल्कि उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. वे अकेले ही बॉलीवुड को मुश्किल वक्त से उबारने में कामयाब रहीं. अब उनकी फिल्म ‘भोला’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं जो आज 30 मार्च को रिलीज हो गई. बॉलीवुड में उनका अब तक का करियर शानदार रहा है, पर निजी जिंदगी में उन्हें 3 बार असफल रिलेशनशिप के दर्द से गुजरना पड़ा है. उन्होंने एक बार अजय देवगन को अपने सिंगल होने की वजह बताया था.
तब्बू सबसे पहले अपनी फिल्म ‘प्रेम’ के कोस्टार संजय कपूर के प्यार में पड़ गई थीं. दोनों फिल्म के शूट के समय एक-दूसरे को डेट करने लगे थे, लेकिन शूटिंग खत्म होने के साथ उनके रिश्ते का भी अंत हो गया था. संजय कपूर ने एक बार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, ‘मैं शुरू में तब्बू को डेट कर रहा था, पर फिल्म के शूट का अंत आते-आते, हमारे बीच बातचीत बंद हो गई थी.’
तब्बू का अगला रिलेशनशिप डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ था, हालांकि जब दिव्या भारती जिंदा थीं, तब तब्बू के मन में साजिद को लेकर कोई फीलिंग नहीं थी. तब्बू और साजिद अच्छे दोस्त थे, लेकिन फिल्म ‘जीत’ में साथ काम करने के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों साथ में काफी वक्त बिताते थे और तब्बू उनके साथ अपना भविष्य देखने लगी थीं, पर साजिद के मन में अपनी दिवंगत पत्नी दिव्या के लिए तब भी फीलिंग थीं. साजिद निर्णय नहीं ले पा रहे थे, जिससे तब्बू नाराज हो गईं और उन्हें छोड़कर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के प्यार में पड़ गईं.
शादीशुदा एक्टर से 10 साल रहा रिश्ता
नागार्जुन के साथ तब्बू का रिश्ता काफी तकलीफदेह था. तब्बू ने उन्हें तब डेट करना शुरू किया था, जब वे शादीशुदा थे. दोनों अपने रिश्ते पर बातचीत नहीं करते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे करीब 10 साल रिलेशनशिप में रहे. तब्बू को समझ आ गया कि वे उनकी वजह से अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे और उनसे अलग हो गईं. नागार्जुन ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि तब्बू हमेशा उनकी खूबसूरत दोस्त बनी रहेंगी.
अजय देवगन को बताया था अपने सिंगल होने की वजह
बॉलीवुड में अजय देवगन और फराह खान के साथ तब्बू का काफी अच्छा रिश्ता है. उन्हें फराह खान के घर पर सुकून मिलता है. तब्बू और अजय देवगन एक ही पड़ोस में पले-बढ़े थे. वे सिंगल होने की वजह अजय देवगन को मानती हैं, क्योंकि अजय उन लड़कों की खिंचाई कर देते थे, जो उनसे बात करते थे. ‘मुंबई मिरर’ से हुई बातचीत में तब्बू ने कहा था, ‘अजय और मैं एक-दूसरे को 25 सालों से जानते हैं. वे मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त रहे हैं. जब मैं यंग थी, तब समीर और अजय मुझ पर नजर रखते थे और उन लड़कों को मारने की धमकी देते थे जो मुझसे बात करते नजर आ जाते थे. अगर आज मैं सिंगल हूं, तो उसकी वजह अजय हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो किया, उसका उन्हें अफसोस होगा.’
उम्र बढ़ने के साथ एक्ट्रेस के तौर पर निखर रही हैं तब्बू
तब्बू 52 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत हैं. उनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. उन्होंने 1985 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘हम नौजवान’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘माचिस’, ‘कालापानी’ ‘हैदर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी उम्दा फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं. ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में ‘सईदा बाई’ के किरदार में उन्हें भला कौन भूल सकता है.