fbpx
Sunday, June 11, 2023

हरभजन सिंह को भा गया CSK का रॉकस्टार, कहा, ‘वर्ल्ड क्रिकेट में उससे बेहतर कोई नहीं’

 इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें संस्करण का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. आगामी सीजन के शुरू होने से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जमकर सराहना की है और उन्हें मौजूदा समय का बेस्ट आलराउंडर करार दिया है.

सिंह को उम्मीद है कि जडेजा पिछले साल की नाकामयाबी को पीछे छोड़ते हुए इस साल सराहनीय प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी जिसपर मेरी नजर बनी रहेगी, वह रवींद्र जडेजा हैं. मैं उन्हें देखने के लिए व्याकुल हूं कि वह सीएसके के लिए किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं.’

उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है इस बार उन्हें बल्लेबाजी क्रम पर उपर भेजा जाएगा. इसके साथ ही गेंदबाजी में उनके चार ओवर भी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. मौजूदा समय में अगर आप नजर दौड़ाएं तो पूरी दुनिया में उनके जैसा ऑलराउंडर नहीं है. मैं आगामी सीजन में उनके प्रदर्शन को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं.’

जडेजा के अलावा उन्होंने हार्दिक पंड्या की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में उनकी एक चीज बाकि खिलाड़ियों से अलग थी, वो था उनका लचीलापन. वो इस बात पर अडिग नहीं रहे कि कौन किस क्रम पर बल्लेबाजी करेगा. पिछले सीजन में जीटी के लिए उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज बेहद सराहनीय था.

Related Articles

नवीनतम