fbpx
Saturday, June 10, 2023

17 साल में घर से भागे, 500 रुपये मुंबई में देखी तंगी! फिर बदला समय और दूध से नहाते रवि किशन से हो गई बड़ी गलती

बॉलीवुड एक्टर रवि किशन हिंदी के साथ कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. एक बेहतरीन अभिनेता रवि किशन ने एक्टिंग के साथ राजनीती में भी खास मुकाम हासिल कर लिया है. 17 जुलाई 1969 में में मुंबई में जन्मे रिव किशन का परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है. रवि किशन जब 10 साल के थे तो उनका परिवार उत्तर प्रदेश लौट आया. रवि किशन बचपन से ही एक्टर बनने का सपना पाल रहे थे. आईएमडीबी के मुताबिक रवि किशन महज 17 साल की उम्र में महज 500 रुपये लेकर मुंबई आ गए थे.

इसके बाद यहां अपने दम पर रवि किशन ने फिल्मों में अपनी जगह बनाई. साल 1992 में रवि किशन ने अपने करियर की पहली हिंदी फिल्म ‘पीतंबर’ की. इसके बाद से लगातार फिल्मों में काम करने के बाद रवि किशन स्टार बन गए. 2010 का दशक शुरू होते ही रवि किशन पर भी स्टार्डम का ऐसा भूत चढ़ा कि उनका दिमाग आसमान छूने लगा.

हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया खुलासा

इस चक्कर में उनसे एक बड़ी गलती हो गई. हाल ही में रवि किशन ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है. रवि किशन ने बताया कि वे रोजाना कई लीटर दूध में नहाया करते थे. इसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों पर सोया करते थे. इसी चक्कर में उनके हाथ से अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर छूट गई थी.

दरअसल गैंग्स ऑफ वासेपुर में रवि किशन को भी एक रोल ऑफर किया गया था. जिसके बाद रवि किशन ने अपनी शर्त रख दी थी. जिसके बाद उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था. हालांकि रवि किशन ने बताया कि बाद में उन्हें ये सब समझ आ गया. रवि किशन बताते हैं, ‘दरअसल हम उस समय खुद को किसी सुपरस्टार से कम नहीं समझते थे.

500 बार देखी गॉडफादर

हमें लोग बताते थे कि हॉलीवुड के अल्पचीनो, रॉबर्ट डीनीरो जैसे दिग्गज अभिनेता भी ऐसे ही करते हैं. इसीलिए हम भी यही किया करते थे. मैंने कम से कम 500 बार गॉड फादर देखी है.’ रवि किशन एक दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने हिंदी और भोजपुरी के साथ कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. रवि किशन हिंदी फिल्मों में भी बड़े स्टार माने जाते हैं साथ ही साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते रहते हैं. रवि किशन ने साउथ की कई फिल्मों में एक बेहतरीन विलेन्स के रोल किए हैं. रवि किशन अपने करारे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.

Related Articles

नवीनतम