fbpx
Saturday, June 10, 2023

Oppo, Samsung के होश उड़ाएगा आने वाला नया फोल्डेबल फोन! कम कीमत और चकाचक फीचर देख ग्राहक खुश

Tecno Phantom V Fold: फोल्डेबल फोन भले ही हर कोई न खरीद पाता हो, लेकिन इसे लेकर हर तरफ चर्चा ज़रूर रहती है. ओप्पो और सैमसंग ऐसी कंपनियां है जो बाज़ार में मुड़ने वाले फोन की पेशकश करती हैं, और अब इसी कड़ी में एक और कंपनी अपना नया फोल्डेबल फोन लाने के लिए तैयार है. दरअसल Tecno अपने शानदार फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, और कहा जा रहा है कि ये सैमसंग के Galaxy Z Fold 4 और Oppo Find N2 Flip जैसे फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है.

स्मार्टफोन को बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया गया था. कंपनी ने अब पुष्टि की है कि फोन भारत में आने के लिए तैयार है, और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे भारत में ही बनाया जा रहा है. यानी कि ये Made in India फोन होगा.

टेक्नो ने इस फोन को इसी महीने 11 अप्रैल को लॉन्च करने की प्लानिंग की जा रही है. कहा जा रहा है कि नए फोल्डेबल फोन में 7.65 इंच का बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ SoC, और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलने की भी बात सामने आई है.

फोन में 10Hz-120Hz का रिफ्रेट रेट वाला 6.42-इंच FHD + LTPO आउटर AMOLED डुअल डिस्प्ले मिलता है. इसकी मेन स्क्रीन अल्ट्रा-फ्लैट है और इसमें डुअल-हाई ब्राइटनेस और डुअल-हाई कलर है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस प्रदान करती है. इसके अलावा इसमें इसी रिफ्रेश रेट के साथ 7.65-इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है.

Tecno Phantom V Fold में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 50 मेगापिक्सल का 2x पोर्ट्रेट लेंस शामिल है. बाहरी स्क्रीन पर इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, और अंदर के डिस्प्ले पर इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 45W तक फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी.

कीमत होगी सबसे कम!
खास बात ये है कि आने वाले नए स्मार्टफोन की कीमत लिमिटेड टाइम के लिए 77,777 रुपये होगी. वहीं दूसरी तरफ सैमसंग के गैलेक्सी Z Fold 4 की कीमत देखें तो ये करीब 1.5 लाख रुपये में आता है,  और Oppo Find N2 Flip की कीमत लगभल 90 हज़ार रुपये है.

बता दें कि कंपनी ने शुरुआत में घोषणा की थी कि फोन की कीमत 12GB और 256GB वेरिएंट के लिए 89,999 रुपये होगी, जबकि 12GB और 512GB वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये होगी.

Related Articles

नवीनतम