fbpx
Sunday, June 11, 2023

‘वीर जारा’ से ‘जब वी मेट’ तक, रोमांस के खुमार में डूबीं 10 फिल्में, आज भी कायम है जादू, पिघला देंगी दिल

जब रोमांटिक फिल्मों की बात हो तो शायद ही कोई इंडस्ट्री बॉलीवुड से बेहतर फिल्में बना सकती है. 80- 90 के दशक से लेकर आज तक बॉलीवुड में कई बेहतरीन रोमांटिक फिल्में बनी हैं. इनमें से कई आइकॉनिक फिल्में तो आजतक ऑडियंस का मनोरंजन कर रही हैं. रोमांटिक फिल्मों की एक खासियत ये है कि इन फिल्मों को देखने का कोई समय नहीं होता है. आप जब चाहें तब ये रोमांटिक फिल्में देख अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं. 

आज आपको बॉलीवुड की टॉप 10 सदाबहार रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन फिल्मों को देख आप भी किसी खास की यादों में खो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में –

रांझणा-
10 साल पहले आई इस फिल्म में धनुष, स्वरा भास्कर, अभय देओल और सोनम कपूर ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में ‘कुंदन’ और ‘बिंदिया’ ने अपने एक तरफा प्यार से बॉलीवुड में एक अलग मिसाल कायम की थी. ये फिल्म देखकर आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि काश असल जिंदगी में आपको भी कोई ‘कुंदन’ की तरह चाहने वाला मिल जाए. 

वीर-जारा-
2004 में आई शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की ये फिल्म आज भी याद की जाती है. वीर और जारा की मोहब्बत देखकर यकीनन आप की आंखें भी नम हो जाएंगी. यश चोपड़ा की ये फिल्म देखकर आप भी बस यही सोचेंगे कि कोई किसी से इतना प्यार कैसे कर सकता है. 

जब वी मेट-
2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की इस फिल्म का ऑडियंस के बीच गजब का क्रेज था. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल वैलेंटाइन डे पर इस फिल्म को थिएटर में दोबारा रिलीज किया गया. 

You May Like

As A Single Mother, How Do I Collect 20 Lakhs For My Son?KettoLearn More

  

by Taboola 

Sponsored Links 

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे- 
बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बिना कभी पूरी नहीं हो सकती है. शाहरुख खान और काजोल की इस आइकॉनिक फिल्म को आज तक कोई भी फिल्म टक्कर नहीं दे पाई है. 

दिल तो पागल है-
किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की इस फिल्म के गाने आज भी हर वैलेंटाइन डे पर सुनाई देते हैं. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित संग शाहरुख की केमिस्ट्री की ऑडियंस दीवानी हो गई थी.  

रहना है तेरे दिल में-
ये फिल्म दीया मिर्जा और आर माधवन के करियर की बेस्ट फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म ने दोनों ही एक्टर्स के करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया था. 2001 में आई इस फिल्म का गाना ‘जरा जरा’ को ऑडियंस आज भी उतना ही पसंद करती है. 

हम दिल दे चुके सनम-
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया था. इस फिल्म की कहानी से लेकर अभिनय और गाने तक सब कुछ बहुत ही जबरदस्त था. 

कहो ना प्यार है-
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को 23 साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म ने अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन को रातों-रात स्टार बना दिया था. ये फिल्म किसी को भी प्यार में यकीन दिला सकती है. 

मोहब्बतें-
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन की इस मल्टीस्टारर फिल्म से कई सारे एक्टर्स ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने उस दौर के लोगों को बिना किसी शर्त के प्यार करना सिखाया था. 

कुछ- कुछ होता है-
इस फिल्म का डायलॉग ‘हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं और प्यार भी सिर्फ एक बार ही करते हैं’ तो आपको याद ही होगा. किंग खान, रानी मुखर्जी और काजोल की ये फिल्म एवरग्रीन है. इस फिल्म को चाहे आप कितनी बार भी क्यों न देखलें लेकिन दिल नहीं भरेगा.

Related Articles

नवीनतम