इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में (IPL 2023) अब तक 6 मुकाबले हो चुके हैं. सोमवार रात खेले गए एक मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली. उसने केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी. यह सीएसके की टूर्नामेंट में पहली जीत है. टी20 लीग में अब तक 6 में से 4 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, लेकिन कोई कप्तान इसके बाद भी पहले बैटिंग नहीं करना चाहता. सभी 6 मैच में टॉस जीतने वाले कप्तानों ने फील्डिंग करने का फैसला किया है.
आईपीएल 2023 के पहले मैच की बात करें, तो हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. हालांकि गुजरात टाइटंस यह मैच जीतने में सफल रही. सीएसके ने पहले खेलते हुए 178 रन बनाए थे. पंड्या की टीम ने लक्ष्य को 5 विकेट पर हासिल कर लिया. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरे मैच में ऐसा नहीं कर सकी. उसने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में केकेआर की टीम 7 विकेट पर 146 रन की ही बना सकी. हालांकि मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से निकला.
लखनऊ टॉस हारने के बाद भी जीता
तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी. इस तरह से लखनऊ ने मैच 50 रन से जीता. आईपीएल के चौथे मैच में राजस्थान राॅयल्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 203 का बड़ा स्कोर बना दिया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार का फैसला एक बार फिर उलटा साबित हुआ.
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5वें मैच में पहले गेंदबाजी करने के बाद भी मुकाबला जीत लिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए मुंबई ने 171 रन बनाए थे. डुप्लेसी और विराट कोहली के अर्धशतक के सहारे आरसीबी ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब बात छठे मैच की. सीएसके ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 217 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 212 रन ही बना सकी.