ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में समुद्रतट पर रविवार को नशे में धुत्त दो दोस्तों के बीच हुई कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि एक शख्स ने दूसरे का गुप्तांग काट डाला और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय भागवत दास को अस्पताल में भर्ती कराया है और 32 वर्षीय फरार आरोपी अक्षय राउत की तलाश में जुटी है.
पुलिस ने इस घटना जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय राउत अपने दोस्त भागवत के साथ राजनगर थानाक्षेत्र में स्थित पेंथा बीच पर शराब पी रहा था. इसी दौरान उनके बीच झगड़ा होने लगा. उन्होंने बताया कि राउत ने कथित रूप से एक धारदार हथियार से दास का गुप्तांग काट डाला और मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार, दास को राजनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और स्थिति बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों दोस्तों ने समुद्र तट पर जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा किराये पर लिया था. पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल राउत की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने अपने दोस्त पर ऐसा हमला क्यों किया.