Tuesday, September 26, 2023

13 की उम्र में घर से भागकर सीखा म्यूजिक, 11 साल छोटी लड़की से की अरेंज मैरिज, दिलचस्प है ‘सूफी’ सिंगर की कहानी

बॉलीवुड के सूफी और लोकगीतों की बात हो तो सबसे पहला नाम कैलाश खेर (Kailash Kher) का ही याद आता है. अपनी रूहानी आवाज से कैलाश खेर ने सूफी गीतों को बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है. फिर चाहे बात इस सिंगर के अपने एल्बम ‘तेरी दीवानी’, ‘साइयां’ जैसे गानों की हो या फिर ‘रब्बा’, ‘कौन है वो कौन है’, ‘चांद सिफारिश’, ‘जय जयकारा’ जैसे बॉलीवुड की बड़ी बजट की फिल्मों के गानों की. कैलाश खेर का सिंगिंग करियर लाजवाब रहा है, लेकिन बावजूद इसके ये सिंगर ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.

कैलाश खेर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं. इसी वजह से सिंगर की लव लाइफ से भी ज्यादा लोग वाकिफ नहीं हैं. लेकिन आज हम आपको कैलाश खेर की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ रोचक किस्से बताने जा रहे हैं. शर्त लगा लीजिए आप सिंगर के कितने भी बड़े फैन क्यों न हों पर आप इन बातों से तो अनजान ही होंगे.

13 साल की उम्र में छोड़ा घर-
कैलाश खेर को संगीत अपने पिता से विरासत में मिला है. इस सिंगर का जन्म दिल्ली में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. उनके पिता पंडित थे और लोगों के घर जाकर भजन गाया करते थे. कैलाश खेर के संगीत के सफर की शुरुआत भी पिता के साथ ही हुई थी. लेकिन उनके पिता उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने की इजाजत नहीं देते. इसी वजह से वह 13 साल की उम्र में घर से भाग गए थे.

बिजनेस में भी आजमाया हाथ-
घर से भागने के बाद वह म्यूजिक ट्रेनिंग के लिए टीचर की तलाश में जुट गए थे और काफी कोशिश करने के बाद उन्होंने खुद ही संगीत सुनकर प्रैक्टिस शुरू कर दी. संगीत में मुकाम हासिल करने से पहले उन्होंने बिजनेस में भी हाथ आजमाया था, लेकिन वह बुरी तरह असफल रहे थे.

बिल्कुल अलग थीं शीतल-
मुंबई में सफलता की सीढ़ी चढ़ने के बाद कैलाश खेर की मुलाकात उनकी पत्नी शीतल से हुई थी.  उनके दोस्तों ने ही शीतल और उनकी मुलाकात कराई थी. शीतल कॉलम लिखा करती थीं और वह हर गंभीर मुद्दे पर बेबाक होकर अपनी राय रखा करती थीं. एक इंटरव्यू में कैलाश खेर ने बताया था कि वह और उनकी पत्नी बिल्कुल विपरीत इंसान थे. जहां ये सिंगर शर्मीले और बोरिंग थे. वहीं शीतल मुखर और काफी निडर थीं.

दोस्तों ने कराई शादी-
इस सिंगर के मुताबिक वह प्यार-मोहब्बत के मामले में थोड़े कच्चे थे और शादी के वक्त तक उनके माता-पिता गुजर चुके थे. इसलिए उनके दोस्तों ने ही शीतल से उनकी बात आगे बढ़ाई. कैलाश खेर की पत्नी शीतल उम्र में उनसे 11 साल छोटी हैं. इस सिंगर ने कहा था कि शीतल को संगीत में काफी दिलचस्पी थी जिसकी वजह से ही शायद उन्होंने शादी के लिए हां कर दी थी.

2009 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था और शादी के कुछ समय बाद ही कैलाश खेर और शीतल ने अपने बेटे कबीर का स्वागत किया.

Related Articles

नवीनतम