आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम (Baraspara Stadium) में खेला जाएगा. आपको बता दें कि यह पहला आईपीएल मैच होगा, जो नॉर्थ-ईस्ट स्टेट के किसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले कभी भी नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में आईपीएल के मुकाबले नहीं खेले गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बारसपारा स्टेडियम को ही बनाया है. आइए जानते हैं राजस्थान ने गुवाहाटी को ही अपना दूसरा घरेलू मैदान क्यों चुना?
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहती है. उनका कहना है कि नॉर्थ-ईस्ट स्टेट्स में क्रिकेट की दिलचस्पी काफी कम है. इस वजह से राजस्थान ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना है. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने भी इसको लेकर राजस्थान रॉयल्स का शुक्रिया अदा किया. एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि मैं राजस्थान रॉयल्स के इस निर्णय का बहुत-बहुत आभारी हूं.
बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले साल 2020 में भी गुवाहाटी में मुकाबले होने थे, लेकिन कोविड 19 के चलते यह संभव नहीं हो पाया था. जिसके बाद सभी मैच दुबई में खेले गए थे. हालांकि, अब नॉर्थ-ईस्ट वासियों के लिए खुशखबरी लौट आई है और वह आगामी मैचों में लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं.
गुवाहाटी में आईपीएल के कुल 2 मैच
बारसपारा स्टेडियम में आईपीएल 2023 के कुल 2 मुकाबले खेले जाएंगे. आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, 8 अप्रैल को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.