Tuesday, September 26, 2023

KKR में कौन होगा शाकिब का रिप्‍लेसमेंट? ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं संकटमोचक, एक तो जिता चुका है एशिया कप

 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 16वें सीजन में एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर के नियमित कप्‍तान श्रेयस अय्यर कमर की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पंजाब के खिलाफ पहला मैच हारने वाली कोलकाता को उसके स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का भी साथ नहीं मिलेगा. शाकिब ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2023 से नाम वापस ले लिया है. अब केकेआर को शाकिब के रिप्‍लेसमेंट की तलाश है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते दिसंबर में हुए मिनी ऑक्‍शन में बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शा‍किब अल हसन को 1.5 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. अब शाकिब के ना होने पर केकेआर उनके जैसे ही खिलाड़ी पर दांव लगा चाहेगी जो गेंद के साथ बल्‍ले से भी कमाल करने की क्षमता रखता हो. इनमें सबसे पहला नाम है श्रीलंका के कप्‍तान दसुन शनाका का. शनाका की अगुआई में ही श्रीलंका ने पिछले साल एशिया कप जीता था.

बीते कुछ अरसे से दसुन शनाका टी20 में जबरदस्‍त प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रीलंका के पिछले भारत दौरे पर शनाका ने गेंद और बैट से शानदार खेल दिखाया था. श्रीलंका के कप्‍तान अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा धारदार गेंदबाजी से भी मैच का रुख पलट सकते हैं. शनाका ने 86 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1329 रन बनाने के साथ 25 विकेट चटकाए हैं. मिनी ऑक्‍शन में शनाका का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.

छोटे के बाद बड़े भाई को मिल सकता है मौका
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन के बड़े भाई टॉम करन शाकिब अल हसन की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं. टॉम हाल ही में खत्‍म हुई पाकिस्‍तान सुपर लीग में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम में शामिल थे. उन्‍होंने 5 मैचों में 8 विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज टॉम करन ने आईपीएल के 13 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. टॉम आखिरी ओवरों में बड़ी हिट लगाने की क्षमता भी रखते हैं. मिनी ऑक्‍शन में टॉम करन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था, पर वह अनसोल्‍ड रहे.

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के पेसर वेन पार्नेल पर भी केकेआर दांव लगा सकती है. पार्नेल ने आईपीएल में अब तक 26 मैच खेलकर 26 विकेट निकाले हैं. वह लंबे-लंबे छक्‍के भी मार लेते हैं. ऑक्‍शन में वेन पार्नेल का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. इनके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स का एक ऑप्‍शन अफगानिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी हो सकते हैं. हालांकि, इसकी गुंजाइश कम है क्‍योंकि मिनी ऑक्‍शन से पहले केकेआर ने नबी को रिलीज कर दिया था. टी20 का खासा तर्जुबा रखने वाले मोहम्‍मद नबी ने ऑक्‍शन में अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा था, लेकिन उन्‍हें खरीदार नहीं मिला.

Related Articles

नवीनतम