हनुमान जयंती को लेकर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में राजस्थान के उदयपुर संभाग के कुंभलगढ़ ग्राम पंचायत में युवाओं के द्वारा अनूठा संग्रहण किया जा रहा है. कुंभलगढ़ के केलवाड़ा पावटिया हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर 101 किलो का बड़ा रोट चढ़ाया जाएगा. इसके लिये गांव के प्रत्येक घर से आटा, घी और गुड़ का संग्रहण किया जा रहा है.
केलवाड़ा पावटिया हनुमान मंदिर संगठन के सदस्य मनीष आमेटा ने बताया कि हर घर से प्रसाद बनाने की सामग्री इसलिए एकत्रित की जा रही है ताकि गांव के सभी वर्गों को बराबर रखा जा सके. इसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं हो. हनुमान जयंती के मौके पर बनाया गया प्रसाद सभी को दिया जाएगा. जिस तरह भगवान भक्तों में कोई भेदभाव नहीं करते, उसी तर्ज पर प्रसाद की सामग्री भी गांव के सभी घरों से एकत्रित की जा रही है.
पांच हज़ार भक्त होगे शामिल
मनीष आमेटा ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर कुंभलगढ़ के केलवाड़ा गांव हनुमान मंदिर में समाज के विभिन्न वर्गों में एकजुटता बनाए रखने के लिए सामाजिक समरसता यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसमें लगभग 5,000 लोग शामिल होगे. इस दौरान भव्य शोभा यात्रा का अयोजन भी किया जाएगा. शाम को भोजन प्रसादी के साथ ही भव्य भजन संध्या का अयोजन किया जाएगा.