Thursday, September 28, 2023

रणवीर सिंह का हाथ थामे उतर रहीं थीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास ने किया कुछ ऐसा रिएक्ट, देख हैरान रह गए लोग

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास यूं तो अक्सर ही कपल गोल्स देते रहते हैं. प्रियंका और निक कभी भी एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इन दिनों एक बार फिर ये कपल सुर्खियों में छाया हुआ है. निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा हाल ही में NMACC के लॉन्चिंग इवेंट में शिरकत करने मुंबई आए हुए थे. इस दौरान निक जोनास ने अपनी पत्नी के लिए कुछ खास कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.  

NMACC के लॉन्चिंग इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से सभी की वाहवाही लूट ली. एक्ट्रेस के पति और सिंगर निक जोनास ने भले ही परफॉर्म नहीं किया, लेकिन पूरे फंक्शन के दौरान वह लाइमलाइट में बने रहे. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा डांस परफॉर्मेंस के बाद रणवीर सिंह का हाथ थामे स्टेज से उतर रही थीं, लेकिन निक जोनास ये देखकर चुपचाप खड़े नहीं रह पाए. 

हो रही निक की तारीफ-
जैसे ही रणवीर सिंह प्रियंका को सीढ़ियों से नीचे उतार रहे थे, निक जोनास ने अपनी पत्नी का हाथ थाम लिया. ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स निक जोनास की तारीफों के पुल बांधने में जुट गए हैं. लोग उन्हें परफेक्ट हस्बैंड बता रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड के सभी पतियों को निक जोनास से कुछ सीखने की नसीहत भी दे रहे हैं.

आमिर की बेटी के टीनेज क्रश थे निक जोनास-
इस इवेंट के दौरान निक जोनास ने बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काफी फोटोज भी खिंचवाई. हाल ही में आमिर खान की बेटी आइरा खान ने निक के साथ फोटो शेयर कर उन्हें अपने बचपन का क्रश बताया था. इस स्टारकिड ने एक दिलचस्प कैप्शन डाल अपने पति नुपुर शिखरे की जमकर टांग खिंचाई की थी.

Related Articles

नवीनतम