बड़ा पर्दा हो या टीवी की दुनिया सभी जगह दिव्या दत्ता ने शानदार अदाकारी दिखाई है. दिव्या ने साल 1994 में आई फिल्म ‘इश्क में जीना मरना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हिंदी-पंजाबी के अलावा मलयालम फिल्मों में अभिनय करने वाली दिव्या को कई अवॉर्ड भी हासिल हुए हैं. दिव्या ने ‘मंटो’, ‘अपने’, ‘यू मी एंड हम’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी तमाम फिल्मों में अपनी खास अदाकारी से दर्शकों का दिल मोह लिया. तमाम एक्ट्रेस की तरह दिव्या भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने एक इवेंट में खुलासा किया था कि वह ‘दिल से..’ (Dil Se..) फिल्म का हिस्सा मनीषा कोइराला की वजह से नहीं बन पाई थीं.
दिव्या दत्ता ने बताया था कि ‘पहली बार शाहरुख खान को एक प्रोड्यूसर के ऑफिस में देखा था, तब से उनके साथ काम करने का मौका तलाश रही थी. एक बार पता चला कि शाहरुख खान दिल्ली के कनॉट प्लेस में ‘दिल से..’ की शूटिंग कर रहे हैं. मैं पहुंच गई. शाहरुख एक जीप में बैठे थे और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार थे. मैं उनसे मिलने पहुंची तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में हाथ आगे बढ़ाकर मुझे बुलाया.
दिव्या दत्ता ने शाहरुख को बताई दिल की बात
दिव्या ने आगे बताया था कि ‘शाहरुख ने मुझसे चाय के लिए पूछा और फिर मेरे आने की वजह पूछी. मैंने कहा कि मैं ‘दिल से’ का हिस्सा बनना चाहती हूं. उन्होंने वादा कर दिया कि इस बात को आगे बढ़ाएंगे. शाहरुख की सिफारिश के बाद फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम का फोन आया. उन्होंने कहा कि फिल्म में नहीं ले पाएंगे, क्योंकि मेरी शक्ल मनीषा कोइराला से काफी मिलती है’.
शाहरुख के साथ ‘वीर जारा’ में किया काम
बता दें कि ‘दिल से..’ फिल्म में मनीषा कोइराला ने लीड रोल प्ले किया था. जिस रोल को दिव्या करना चाहती थीं, उसके लिए नई नवेली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया. ये पूरा किस्सा दिव्या ने ‘साहित्य आज तक’ पर बताया था. दिव्या ने वादा निभाने के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया भी अदा किया. खैर दिव्या का शाहरुख संग काम करने का सपना साल 2004 में फिल्म ‘वीर जारा’ में पूरा हुआ. इस फिल्म में दिव्या ने शाहरुख की दोस्त की भूमिका निभाई थी.