fbpx
Saturday, June 10, 2023

22 साल के ध्रुव जुरेल ने बनाई गेंदबाजों की रेल, 200 की स्ट्राइक रेट से कूट डाले रन, शिखर धवन की फूली सांसे

 इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पंजाब की टीम ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शिखर धवन के नाबाद 86 और ओपनर प्रभसिमरन के 60 रन की पारी के दम पर 4 विकेट पर 197 रन का स्कोर खडा किया. जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट खोकर 192 रन तक ही पहुंच पाई. इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे राजस्थान के युवा ध्रुव जुरेल ने बल्लेबाजी के दिल जीत लिया.

पंजाब की टीम ने राजस्थान के खिलाफ प्रभसिमरन की तूफानी पारी की बदौलत आतिशी शुरुआत की. 34 गेंद पर वो 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए लेकिन कप्तान ने एक छोर को आखिर तक थामे रखा. 56 गेंद पर शिखर धवन 9 चौके और 3 छक्के की बदौलत नाबाद 86 रन बनाकर वापस लौटे. जितेश शर्मा ने तेज 27 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 197 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया.

ध्रुव की वजह से फूली धवन की सांसें

राजस्थान की टीम को पंजाब के गेंदबाजों ने बड़ी साझेदारी करने का मौका नहीं दिया. एक कप्तान संजू सैमसन ही 42 रन की पारी खेल पाए वर्ना इसके अलावा कोई बल्लेबाज 40 रन तक भी नहीं पहुंचा. जब पंजाब की टीम आसानी से जीत के करीब पहुंचती नजर आ रही थी जब 22 साल के ध्रुव जुरेल ने ऐसी बल्लेबाजी कि जिसने कप्तान शिखर धवन की सांसे फुला दी. 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के जमाते हुए इस लड़ने खुद को इम्पैक्ट प्लेयर चुने जाने को सार्थक कर दिया.

12 गेंद पर 34 रन की जरूरत थी और राजस्थान को लगा मैच आसानी से जीत लेंगे. अर्शदीप सिंह के ओवर की आखिरी दो गेंद पर जुरेल ने एक चौका और फिर छक्का जमाया. इसके बाद अगली बॉल को चौके के लिए भेजा. 18 रन बनाकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. 6 बॉल पर 16 रन की जरूरत थी लेकिन सैम कुरेन ने 10 रन देकर टीम की लाज बचा ली.

Related Articles

नवीनतम