fbpx
Saturday, June 10, 2023

रोहित को देखते ही कोहली ने बनाया प्लान, गेंदबाज से कहा कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पांचवां हाईवोल्टेज मुकाबला दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी आमने-सामने हुए. इस दौरान विराट कोहली की टीम को जीत मिली, जबकि रोहित की कप्तानी वाली एमआई को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी टीम की जीत के लिए कड़ी जद्दोजहद करते हुए भी देखा गया. मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मैच के दौरान जब रोहित ने पहला रन लिया तो विराट को यह बोलते हुए सुना गया कि, ‘मार, हेलमेट पर मार उसके.’

कोहली के इस बयान के बाद फैंस दो टुकड़ों में बट गए हैं. कुछ का मानना है कि कोहली का मैदान में यह रवैया खेल व्यवहार के विपरीत है. वहीं कुछ फैंस ने कोहली का बचाव किया है. उनका मानना है कि मैच के दौरान खिलाड़ी अक्सर गेंदबाज से चर्चा करते रहते हैं और उन्हें कई मौकों पर बाउंसर मारने की सलाह देते हैं.

रोहित हुए फ्लॉप:

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला बिलकुल खामोश रहा. उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 10.00 की स्ट्राइक रेट से महज एक रन बनाने में कामयाब रहे. शर्मा को आकाश दीप ने अपने जाल में फंसाया.

कोहली ने बिखेरा जलवा:

वहीं आईपीएल 2023 के अपने पहले ही मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 49 गेंदों का सामना किया. इस बीच 167.35 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाने में कामयाब रहे. कोहली ने इस उम्दा पारी के दौरान छह चौके एवं पांच छक्के लगाए.

Related Articles

नवीनतम