fbpx
Saturday, June 10, 2023

आमिर खान की ऑनस्क्रीन मां को 60 की उम्र में हुआ प्यार, रचाई शादी, दूल्हा-दुल्हन को देख हकलाने लगे पंडित जी

‘एज इज जस्ट ए नंबर’ ये बात हम अक्सर सुनते ही रहते हैं लेकिन छोटे-बड़े पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस सुहासिनी मुले  ने इस बात को सच कर दिखाया. मराठी मूल की एक्ट्रेस को फेसबुक पर एक सहयोगी ने लॉग इन करवाया लेकिन ये उनकी लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. एक्ट्रेस को 60 साल की उम्र में प्यार मिला और उन्होंने शादी कर ली. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बारे में 4 साल तक किसी को नहीं बताया था. जब बताया तो लोगों की सवालिया निगाहों का सामना करना पड़ा. सुहासिनी की लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है.

72 साल की सुहासिनी मूले ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर अपनी खास छवि बनाई है. ‘दिल चाहता है’, ‘जोधा अकबर’ और ‘हू-तू-तू’  के लिए तो एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. इस फिल्म के प्रोमोज देखकर ही आशुतोष गोवारिकर ने ‘लगान’ फिल्म मे आमिर खान की मां के रोल के लिए चुना था. सुहासिनी अपनी फिल्मों से अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं.

60 की उम्र में शादी कर चर्चा में आ गई थीं सुहासिनी
सुहासिनी मुले फिल्मों से अधिक चर्चा में तब आ गई थीं, जब उन्होंने अपना हमसफर चुना. ‘डीएनए’ को दिए एक इंटरव्यू में सुहासिनी ने बताया था कि ‘4 साल पहले ही फिजिक्स के प्रोफेसर अतुल गुर्तु से शादी कर चुकी है. वहीं एक और इंटरव्यू में कहा था कि मैं हैरान हूं कि मेरी शादी अचानक से इतने साल चर्चा में कैसे आ गई ? मेरी शादी इतना बड़ा मुद्दा नहीं कि लोग इसकी चर्चा करे. अपने सपने को पूरा करने के लिए कभी बूढ़े नहीं होते, यहां तक कि शादी करने के लिए भी नहीं. अपना लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए कोई सही समय या उम्र नहीं होती है’.

दुल्हा-दुल्हन देख पंडित जी रह गए दंग
सुहासिनी और अतुल ने फेसबुक पर बात करना शुरू किया तो एक दूसरे को समझा और जब लगा कि दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं तो पहले कोर्ट मैरिज की. फिर आर्य समाज रीति से शादी की. एक इंटरव्यू में सुहासिनी ने बड़ा ही मजेदार किस्सा बताया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘जब हमने पंडित को बताया कि हम शादीशुदा दूल्हा और दुल्हन हैं तो वह दंग रह गए और हकलाते हुए बोले कि …’जी आप दोनों…बहुत अच्छे..बहुत अच्छे’.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतुल, सुहासिनी मुले के पहला प्यार नहीं हैं. सुहासिनी 90 के दशक में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, ये रिश्ता चल नहीं पाया. अपने प्रेमी से अलग होने के बाद एक्ट्रेस अकेली ही थीं. वहीं अतुल की दूसरी शादी थी, उनकी पहली पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था.

Related Articles

नवीनतम