fbpx
Saturday, June 10, 2023

IPL 2023: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, रीस टॉपली आईपीएल से हुए बाहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) कंधा खिसकने के कारण गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए. टॉपली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पहले घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी.

आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान कहा, ‘‘टॉपली आईपीएल से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट गए हैं. उनके विकल्प की घोषणा जल्द ही की जाएगी.’’

बांगड़ ने साथ ही बताया कि श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 10 अप्रैल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के 14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद है. हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए थे.

Related Articles

नवीनतम