रांची. झारखंड की राजधानी रांची के टाटी सिल्वे थाना क्षेत्र में सात हथियारबंद नकाबपोश डकैतों के द्वारा हथियार की नोंक पर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. डकैतों ने घरवालों के पैर हांथ बांधकर नकद सहित कीमती जेवरात की डकैती की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद टाटीसिल्वे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं FSL और टेक्निकल सेल की मदद से जांच कर रही है.
पीड़ित परिवार की तरफ से रिटायर्ड रेंजर की बहू नीता ने बताया कि जब वो घर में बच्चे को खाना देने किचन में गई हुई थीं उसी दरम्यान दो डकैत किचन मे घुसे और उसे बंधक बनाया. इस दौरान मुंह पर टेप साटा और घर में रखे धोती से ही उसके पैर हांथ बांध दिए और चाभी मांगने लगे. वहीं बच्चों को भी गन प्वाइंट पर लेकर उसके भी हांथ बांध दिए. इस दौरान उनके साथ भी डकैती ने बदतमीजी की और अस्मत लूटने तक की धमकी दे डाली. डकैतों ने नगद सहित 50 लाख रुपये के जेवर लूट लिये और आराम से निकल गए.
डकैती की वारदात से रेंजर की पत्नी सावित्री देवी अब भी सहमी हुई है. उन्होंने बताया कि उनके भी पैर हांथ बांध डकैतों ने कमरे में बंद कर दिया. रिटायर्ड रेंजर अपनी बेटी कि शादी की बात करने चरही गए हुए थे और जब वे लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के दोनों गेट पर डकैत खड़े थे. जैसे ही वो घर पहुंचे उन्हें और उनके ड्राइवर को भी बंधक बना लिया गया और हाथ पैर बांधकर बाथरूम मे बंद कर दिया गया . उन्होंने बताया कि करीब दो से तीन दिनों से उनके घर की रेकी कुछ युवकों के द्वारा की जा रही थी.
घटना के बाद किसी तरह बाथरूम का वेंटिलेटर तोड़ ड्राइवर ने पड़ोसियों को आवाज दी जिसके बाद इनके घर का दरवाजा तोड़ इन लोगों के पैर हांथ खोले गए. घटना की जनकारी मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही हैं और जल्द ही मामले के उद्भेदन की बात कर रही.