बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ हमेशा से ही कपल गोल सेट करते रहे हैं. कपल अपनी शादी के 5 साल बाद पैरेंट्रेस बनने जा रहे हैं. ऐसे में कपल सहित उनकी पूरी फैमिली इस खुशी के लिए काफी एक्साइटेड है. बता दें कि कपल इन दिनों गोवा में अपने हॉलीडे को एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच कपल ने अपने आने वाले बेबी को लेकर बातें की और बताया कि वह क्या फील कर रहे हैं.
ई-टाइम्स से बात करते हुए इशिता दत्ता ने बताया कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं. ऐसे में यह वक्त उनके लिए बेहद खास है. वह अपने पूरे समय को अपने पैरेंट्स के साथ स्पेंड करना चाहती हैं. काम और प्रेग्नेंसी के बीच संतुलन के बारे में बोलते हुए, इशिता बहुत स्पष्ट है कि वह आखिरी ट्राइमेस्टर में काम नहीं करूंगी.
इशिता के अलावा उनके पति वत्सल सेठ भी अपने बेबी को लेकर काफी खुश हैं. हालांकि वह नए पैरेंटे्स बनने को लेकर काफी परेशान भी है. उनका कहना है कि वह पिता बनने के लिए एकदम दिल से तैयार हैं और इसके वह काफी उत्साहित भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वत्सल ने कहा, ‘यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सच कहूं तो, यह अभी भी वास्तव में डूबा नहीं हूं. सच तो यह है कि एक औरत नौ महीने तक बच्चे को पालती है और सभी परिवर्तनों से गुजरती है, यह सुंदर है. इशिता उन सभी परिवर्तनों से गुजर रही है और वह बच्चे के खिलने का भी अनुभव कर रही है. मेरे लिए, धीरे-धीरे ये बात सिंकिन हो रही है.”
रिपोर्ट के अनुसार, इशिता अपनी पहली डिलीवरी को लेकर नर्वस हैं. हालांकि डिलीवरी के बाद होने वाली चीजों को लेकर और भी ज्यादा सोचती हैं. जबकि वत्सल के साथ ऐसा नहीं है वह काफी कूल डैडी होने वाले हैं. इस बारे में वत्सल कहते हैं कि इशिता हमेशा कहती है कि वह एक सख्त मां बनेगीं. वह हमेशा मुझसे कहती है कि वह हमारे बच्चों के साथ बहुत सख्त व्यवहार करने वाली हैं. उसने मुझे यह भी कहा गया है कि वह बीच में न आए.”