पंजाब की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेदी (Monica Bedi) ने तेलुगू फिल्म ‘ताजमहल’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘सुरक्षा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे होने लगे थे. इसके बाद ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, गोविंदा के साथ ‘जोड़ी नंबर 1’ में काम कर पॉपुलर हो गईं. ऐसा माना जा रहा था कि सिंपल और खूबसूरत एक्ट्रेस इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने में सफल होगी लेकिन इश्क में ऐसी डूबी कि बॉलीवुड से कनेक्शन ही टूट गया.
एक समय था जब मुंबई में हाजी मस्तान, करीम लाला, दाउद इब्राहिम, अबू सलेम, छोटा राजन का खौफ हुआ करता था. बॉलीवुड से सबका ही कनेक्शन रहा. बात 1998 की है, कहते हैं कि दुबई में एक इवेंट में पहली बार मोनिका बेदी पर अबू सलेम की नजर पड़ती है. पहली ही नजर में खूबसूरत एक्ट्रेस पर दिल हार जाता है. पार्टी के बाद अबू सलेम ने नाम बदलकर खुद को एक बिजनेसमैन बताते हुए फोन किया.
अबू सलेम की आवाज पर फिदा हो गई थीं मोनिका
फोन का सिलसिला चल पड़ता है, दोनों घंटों बातें करते. मोनिका बेदी अपनी सारी बातें धीरे-धीरे अबू सलेम से शेयर करने लगी थीं. मोनिका को अबू की आवाज में इतनी कशिश लगती कि कॉल का इंतजार करती रहतीं. एक इंटरव्यू में मोनिका ने बताया था कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि किसी शख्स से फोन पर बातें करते-करते मैं उसे इस तरह चाहने लगूंगी कि बिना बात किए रहा नहीं जाए’.
डॉन के साथ रहने लगी थीं मोनिका
डॉन के इश्क में बुरी तरह गिरफ्तार मोनिका बेदी एक बार फिर दुबई जाती हैं. इस बार अबू सलेम ने अपना सही नाम बताया, लेकिन प्यार में डूबी एक्ट्रेस को इसकी परवाह नहीं थी. अबू मोनिका की बहुत केयर करता था, ये भी एक वजह थी कि वो डॉन को बेहद चाहने लगी थी. इसी दौरान अबू सलेम पर जब कानून का शिकंजा कसने लगा तो दुबई छोड़ अमेरिका में रहने लगा, मोनिका भी साथ में ही रहने लगी. अबू के लिए खाना बनाती, कपड़े धोती, बर्तन साफ करती. खबर तो ये भी आई कि दोनों ने शादी कर ली है. ये बात बॉलीवुड तक भी पहुंचीं और मोनिका को लोग डॉन की माशूका के नाम से जानने लगे.
मोनिका को जाना पड़ा था जेल
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में मोनिका बेदी ने बताया था कि पुर्तगाल में आकर अबू सलेम के असलियत जानी. जब मोनिका को मुंबई ब्लास्ट में अबू के हाथ होने की जानकारी मिली तो पैरों तले जमीन खिसक गई. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पुर्तगाल पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनके देश में प्रवेश करने पर मोनिका और अबू सलेम को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दोनों रिहा हो गए लेकिन मोनिका का फिल्मी करियर खत्म हो चुका था.
बाद में मोनिका ने छोटे पर्दे पर अपनी पारी शुरू की. ‘बिग बॉस’ शो का भी हिस्सा रहीं. ‘झलक दिखला जा’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बंधन’ जैसे सीरियल का हिस्सा बनीं.