आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से पीट दिया. माना जा रहा था कि कप्तान एडेन मार्कराम समेत कई साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स के आने के बाद हैदराबाद दमदार चुनौती पेश करेगी. लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. टीम 20 ओवर में महज 121 रन बना पाई और 5 विकेट से मैच गंवा दिया. लंबे अरसे तक सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रहे टॉम मूडी ने टीम की खामियों की तरफ इशारा कर बड़ी चेतावनी दी है.
एसआरएच को 2016 में आईपीएल चैंपियन बनाने वाले टॉम मूडी का मानना है कि बैटिंग लाइनअप में दाएं हाथ के बैटर की भरमार हैदराबाद के लिए परेशानी का सबब है. मूडी ने कहा, मुझे सबसे ज्यादा यह बात खटक रही है कि मिनी ऑक्शन के बाद भी हैदराबाद की टीम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरी हुई थी. उन्होंने निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया और उनके बदले वह 30 फीसदी अधिक महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक को लेकर आए जो दाएं हाथ के बैटर हैं. उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. लखनऊ जैसी धीमी पिच पर हैदराबाद को अपनी वन डाइमेंशनल बैटिंग लाइनअप का खामियाजा भुगतना पड़ा.
टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के शो में कहा, लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद की टीम में वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर सिर्फ एक बाएं हाथ का बल्लेबाज खेल रहा था. उन्होंने अभिषेक शर्मा की जगह पर अनमोलप्रीत सिंह के साथ जाना पसंद किया.
स्पिनर्स के खिलाफ नहीं बना पाए रन
इकाना की धीमी पिच पर सनराइजर्स हैदाराबाद के बल्लेबाज लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिन अटैक के सामने संघर्ष करते नजर आए. बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या, लेग स्पिनर अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपनी बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया. तीनों गेंदबाजों ने कोटे के कुल 12 ओवरों में 64 रन देकर 6 विकेट झटके.
बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच बनाए गए थे. वह इस पद पर 6 साल तक रहे. इस दौरान टीम ने 5 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और एक बार चैंपियन बनी. 2020 में टीम मैंनेजमेंट ने टॉम मूडी को क्रिकेट निदेशक बनाया और ट्रेवर बेलिस को कोच का पद दिया. यह सीजन बेहद खराब जाने के बाद टॉम मूडी को दोबारा कोच बनाया गया. आईपीएल का पिछला सीजन बीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉम मूडी को हटाकर ब्रायन लारा को हेड कोच बनाया था.