राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में एक कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की मां को कथित तौर पर गोली मार दी. यह घटना शनिवार की है, जिसमें घायल महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह शख्स एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था. इस दौरान कुत्ते को लेकर उस युवती की मां के साथ उसका झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह अपना आपा खो बैठा और अपनी प्रेमिका की मां को गोली मार दी. महिला को गोली लगने के बाद वह घबराकर फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात 8 अप्रैल को शाम 6 बजे के करीब दिल्ली के सिद्धि पुरा स्थित गौशाला रोड पर धोबी वाली गली से फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि महिला को कंधे में गोली लगी. महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर है.
पुलिस के मुताबिक, घटना की तफ्तीश में पता चला कि महिला की 22 वर्षीय बेची आलोक उर्फ प्रिंस के साथ लिव इन में रहती थी. कल उन दोनों के बीच किसी मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह महिला बीच-बचाव करने वहां पहुंची थी. इस दौरान आलोक ने गोली चला दी, जो महिला के कंधे पर लगी.
इस संबंध में आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत केस दर्ज कर लिया गया और फरार आलोक की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.