fbpx
Saturday, June 10, 2023

शाहरुख खान ने पहनी इतनी महंगी घड़ी, खरीद सकते हैं 4 स्विफ्ट डिजायर कार, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अदाकारी से बरसों से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. अपने फैशन सेंस और स्टाइल से उन्होंने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फैंस को इम्प्रेस किया है. शाहरुख अक्सर अपने आउटफिट और कलेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. ‘पठान’ की सक्सेस के बाद उन्होंने रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी खरीदी. इसकी चर्चा भी खूब हुई. अब शाहरुख की अपनी घड़ी को लेकर सुर्खिया बटोर रहे हैं. शाहरुख की यह घड़ी एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की है. इसकी कीमत भी लाखों रुपए में है.

दरअसल, शाहरुख खान हाल में नीता मुकेश अंबाली कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे. इस इवेंट में वह एक हाथघड़ी पहन कर पहुंचे थे. इस घड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह लग्जीरियस घड़ी ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक क्रोनोग्रफ है. इसका डिजाइन और लुक भी काफी अट्रैक्टिव है.

रॉयल ओक क्रोनोग्रफ खास तरह के मटैरियल से बनी एक स्टेटमेंट घड़ी है, जो आत्मविश्वास और क्लास को दिखाता है. इस तरह के बेहतरीन और लग्जरी घड़ी को सिवाय बॉलीवुड के बादशाह के अलावा कौन और पहन सकता है. यह घड़ी उनकी लाफ स्टाइल और प्रतिभाशाली पर्सनैलिटी को सूट करती है. यह घड़ी उनकी पर्सनैलिटी को निखारती है.

शाहरुख खान की लग्जीरियस घड़ी की कीमत

इस लग्जीरियस घड़ी कीमत भी आपको चौंका देगी. रॉयल ओक क्रोनोग्रफ घड़ी की बाजार में कीमत 31.1 लाख रुपए है. यानी इतनी कीमत पर स्विफ्ट डिजायर जैसी लगभग 4 कार खरीद सकते हैं. शाहरुख की बॉलीवुड के प्रतिभाशाली और टॉप एक्टर हैं. ‘पठान’ की सक्सेस के बाद उनका कद और बढ़ गया.

‘टाइगर 3’ में दिखेंगे शाहरुख खान

बात करें वर्कफ्रंट की, तो शाहरुख खान अगली बार ‘डंकी’ और’ जवान’ में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ में एक एक्सटेंडेड कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे, जिस तरह ‘पठान’ में सलमान ने किया था.

Related Articles

नवीनतम