‘गुलाल’ (Gulaal) फिल्म का एक गीत है, जो हर किसी के जहन में बसता है. ये गीत है ‘आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकों के झुंड आज जंग की घड़ी को तुम गुहार दो, आन बाण शान या कि जान का हो दान आज एक धनुष के बाण पे उतार दो.’ इस गीत को पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने अपनी आवाज दी है. पीयूष मिश्रा इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. अभिनेता कभी टीचर थे, जिन्होंने बाद में एक्टिंग की राह पकड़ ली और आज वह मनोरंजन जगत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. अब हाल ही में पीयूष मिश्रा ने अपनी जिंदगी के अनछुए हिस्से पर बात की और सभी को कुछ खुलासों से हैरान कर दिया.
पीयूष मिश्रा ने अपनी किताब में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राजों पर से पर्दा उठा दिया है. अभिनेता का कहना है कि ‘आत्मकथा लिखने की ना औकात है, ना मिजाज और ना ही मूड. एक उपन्यास लिख रहा हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि एक किताब लिखना कितना कठिन काम है. इस किताब में पीयूष मिश्रा ने अपनी जिंदगी में घटी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया है और अनजाने दर्द से सभी को रूबरू कराया है.
पीयूष मिश्रा का पहला प्यार
पीयूष मिश्रा ने इस किताब में अपने पहले प्यार का भी जिक्र किया है. वह बताते हैं कि जब वह 10th क्लास में थे, जब उन्हें अपनी टीचर मिस जिंजर से प्यार हुआ था. वो केरल की रहने वाली थीं और बेहद खूबसूरत थीं. वह अक्सर पीयूष को बुलातीं और उनसे गाने की फरमाइश करतीं. वह पीयूष से इतनी इंप्रेस थीं कि साथ ही खाना खातीं और केरल की डिशेज भी उन्हें खिलातीं.
टीचर से बढ़ीं पीयूष मिश्रा की नजदीकियां
मस्ती-मजाक के बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और टीचर ने पीयूष के गाल पर किस कर दिया. वह हमेशा पीयूष से कहती थीं कि तुम्हे 10 साल पहले पैदा होना चाहिए था. पीयूष ने अपनी किताब में बताया है कि उनकी खुद की चाची ने उनका यौन शोषण किया था. हालांकि, वह पहले एक इंटरव्यू में भी इसका जिक्र कर चुके हैं. इसी किताब में अभिनेता ने बताया कि ‘एक दिन जब स्कूल में बहुत कम लोग बचे थे, टीचर हर रोज की तरह पीयूष से गाना सुन रही थीं. दूसरी तरफ पीयूष के मन में वही घटना छाई थी. गाना सुनाने के बाद पीयूष इस घटना का जिक्र करते हुए इमोशनल हो गए. ये देखकर टीचर भी भावुक हो गईं और दोनों के बीच लिप किस हो गया.’
पिता ने डंडे से कर दी थी पिटाई
लेकिन, किसी ने दोनों को किस करते देख लिया और पीयूष ने परिवार में इसकी खबर कर दी. इसका नतीजा ये हुआ कि एक्टर के पिता ने उनकी डंडे से पिटाई कर दी और उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया. टीचर भी अपनी नौकरी छोड़कर चली गई. पीयूष को जब दोबारा प्यार हुआ, वह कॉलेज में आ गए थे. उन दिनों वह 20 साल के थे. पिता के कहने पर उन्होंने डॉक्टरी में एडमिशन ले लिया. इसी दौरान उनकी मुलाकात 28 साल की एक लड़की से हुई, उसकी खूबसूरती और मासूमियत पर वे फिदा हो गए.
पीयूष की दोस्ती उस लड़की से हो गई और दोनों साथ घूमने-फिरने लगे. पीयूष के पिता को ग्वालियर में ज्यादातर लोग जानते थे, ऐसे में घर तक बात पहुंचने में देरी नहीं लगी. हालांकि, बस दोनों दोस्त थे. प्यार एक तरफा था, लेकिन फिर भी उनकी मां का पारा हाई हो गया. वह उस लड़की के ऑफिस पहुंचीं और उसे खरी-खोटी सुनाकर आ गईं. जब पीयूष मिश्रा को ये बात पता चली उन्होंने गुस्से में अपनी कलाई काट ली. बस उसी दिन से अभिनेता का अपने पिता से रिश्ता भी खत्म हो गया. उस दिन से पीयूष ने ठान लिया कि वह अब से अपने पिता को सर कहेंगे.
इसके कुछ समय बाद पीयूष ने स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और दिल्ली आ गए. यहां उनकी मुलाकात प्रिया से हुई, जिसके साथ उन्होंने भागकर शादी कर ली. अब पीयूष और प्रिया ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के 28 साल पूरे कर लिए हैं. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जोश और जय है.