fbpx
Saturday, June 10, 2023

VIDEO: यह तो बस शुरुआत है, ऐतिहासिक पारी खेलने वाले रिंकू सिंह पर नितीश राणा ने लुटाया प्यार, बोले- तेरा यार हूं मैं…

 रिंकू सिंह (Rinku Singh) के आखिरी ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर 5 सिक्स के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (KKR v GT) के जबड़ से जीत छीन ली. केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से पराजित किया.रिंकू ने 21 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका जड़ा. कोलकाता को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद रिंकू की चौतरफा चर्चा हो रही है. टीम के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने जीत के बाद रिंकू को गोद में उठाकर अपनी खुशी का इजहार किया. मैच के बाद नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

नितीश राणा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रिंकू सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रिंकू के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब रिंकू केकेआर को यादगार जीत दिलाने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे हैं और नितीश राणा उन्हें बाउंड्री के नजदीक गोद में उठाकर बच्चों की तरह नीचे पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का गाना तेरा यार हूं मैं… चल रहा है. नितीश ने कैप्शन लिखा, ‘ जीवनभर का लम्हा… यह तो बस शुरुआत है.’

हरभजन और सुरेश रैना ने यूं किया रिएक्ट
नितीश के इस वीडियो पर दिग्गज हरभजन सिंह से लेकर सुरेश रैना तक ने रिएक्ट किया है. पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन ने शानदार लिखा वहीं रैना ने दो रेड कलर के हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है. केकेआर को आखिरी ओवर जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी. उमेश यादव (नाबाद 5) ने यश दयाल की पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी और इस वामहस्त खिलाड़ी ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को यादगार जीत दिला दी. दयाल ने अपने चार ओवर में बिना किसी सफलता के 69 रन खर्च किए.

राशिद खान ने ली हैट्रिक , गुजरात की पहली हार
रिंकू सिहं की अविश्वस्नीय बल्लेबाजी ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. गुजरात की यह तीन मैचों में पहली हार है. टाइटंस ओर से राशिद खान ने हैट्रिक ली. राशिद इस मैच में कप्तान की भूमिका में थे. गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या अस्वस्थ होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल सके. रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर लिटिल के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर आत्मविश्वास हासिल किया और फिर आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ केकेआर के प्रशंसकों को झूमने का मौका दे दिया.

Related Articles

नवीनतम