ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित किया गया है। वही सोमवार का दिन शिव आराधना के लिए उत्तम माना जाता है। भक्त इस दिन भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते है।
मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से शिव की अपार कृपा प्राप्त होती है लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं जिन्हें भूलकर भी शिव पूजा में नहीं करने चाहिए वरना भोलेबाबा क्रोधित हो सकते हैं जिसका साधक को भारी दुख उठाना पड़ सकता हैं तो आज हम आपको शिव पूजा से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं तो आइए जानते है।
शिव पूजन में ना करें ये गलतियां-
शिव पूजन में शिवलिंग का अभिषेक करना उत्तम माना गया है। लेकिन अगर आप दूध से भगवान का अभिषेक कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे हमेशा ही तांबे के पात्र से चढ़ाएं। मान्यता है कि जल, दूध और दही का अभिषेक हमेशा ही इसी पत्र से करना चाहिए। ऐसा करना उत्तम माना जाता है। वही इसके अलावा दूध से अभिषेक करने के बाद जल और गंगाजल भगवान को जरूर चढ़ाएं।
भगवान शिव को चंदन का तिलक बेहद प्रिय है ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि भोलेनाथ को हमेशा ही चंदन का तिलक करें। शिव पूजन में इस बात का भी ध्यान रखें कि शिवलिंग की कभी भी पूरी परिक्रमा ना करें। ऐसा करने से शिव क्रोधित हो सकते हैं और जीवन में समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।