Brian Lara: इंडियन प्रीमियर लीग केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है. आईपीएल में अब तक कई बेहतरीन-बेहतरीन खिलाड़ियों ने अपना शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया है.
लेकिन इन दिनों आईपीएल में खेल रहे एक खिलाड़ी के खेल प्रदर्शन की चर्चा वेस्टइंडीज़ में भी हो रही है.
इतना ही नहीं वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने तो उस खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की है. हालांकि, वो खिलाड़ी सचिन, विराट, धोनी में से कोई नहीं है. तो आखिरी कौन है वो खिलाड़ी जिसके तारीफों के पुल ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ी बांध रहे हैं. आइये इस लेख जानते है.
ब्रायन लारा ने की इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ
आईपीएल 2023 में कई ऐसे मुकाबलें देखे गए हैं जो लोगों के रोंगटे खड़े कर चुके हैं. हालांकि, बीते 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन की जितनी तारीफ की जाए कम है. रविवार को हुए इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय करते हुए पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.
जवाब में बल्लेबाजी करने क्रीज़ पर उतरी पंजाब की टीम के खिलाड़ी एक-एक करके पवेलियन लौटने लगे. हालांकि, इस मुश्किल समय में भी पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने हार नहीं मानी और अकेल अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे है. टीम का स्कोर जब 88 रन था उस वक्त 9 विकेट गिर चुके थे लेकिन शिखर धवन के बेहतरीन पारी के बदौलत टीम ने 20 ओवर में 143 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया. इस मुकाबलें में उस खिलाड़ी ने 66 गेंदों में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी.
शिखर धवन जिनको गब्बर के नाम से भी जाना जाता है उनके इस शानदार पारी के बावजूद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद से क्रिकेट के कई बड़े-बड़े दिग्गजों ने उनकी तारीफ की है. टेस्ट मैच में दुनिया में सबसे अच्छे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल ब्रायन लारा तक ने उनकी तारीफ की है. ब्रायल लारा ने शिखर (Shikhar Dhawan) की तारीफ करते हुए कहा, ‘शिखर की 99 रन की पारी उनके T-20 क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे शानदार इनिंग में से एक है’.