रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने आखिरकार राहत की सांस ली.
5 बार की चैंपियन टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. यह दिल्ली की लगातार चौथी हार है जबकि मुंबई की पहली जीत है. पहले खेलते हुए दिल्ली ने 172 रन बनाए थे. जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 4 विकेट पर हासिल कर लिया. रोहित ने 65 रन की बेहतरीन पारी खेली. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.
मुंबई इंडियंस की जीत में लेग स्पिनर पीयूष चावला का अहम रोल रहा. 34 साल के पीयूष 11 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला साल 2012 में खेला था. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया. दिल्ली के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 22 रन दिए और 3 बड़े विकेट झटके. उनकी 9 गेंद पर एक भी रन नहीं बना. मालूम हो कि आईपीएल 2022 में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था.
पीयूष चावला ने मिडिल के ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स को करारे झटके दिए. इस कारण टीम का स्कोर 5 विकेट पर 98 रन हो गया था. पीयूष ने पहले मनीष पांडे को आउट किया. वे खतरनाक दिख रहे थे. मनीष ने 18 गेंद पर 26 रन बनाए. इसके बाद चावला ने टी20 के खतरनाक बैटर्स में शामिल रोवमैन पॉवेल को चलता किया. वे 4 गेंद पर सिर्फ 2 ही रन बना सके.
उप्र के पीयूष चावला ने अपना तीसरा विकेट ललित यादव के रूप में लिया. उन्होंने 2 रन के स्कोर पर ललित को बोल्ड कर दिया. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो पीयूष चावला ने 264 मैच में 280 विकेट लिए हैं. 17 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनॉमी 7.5 के लगभग है. 3 बार 4 विकेट झटका है
पीयूष चावला के आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 3 मैच में 4 विकेट ले चुके हैं. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन दोनों ने 3-3 मैच में 4-4 विकेट झटके हैं. पीयूष चावला का इकोनॉमी रेट सिर्फ 6.75 का है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए थे. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला था. दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध चावला ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया था.