fbpx
Sunday, June 11, 2023

स्किन ही नहीं सेहत को कई फायदे पहुंचाता है गुलाब जल, ये परेशानियां करता है दूर, 7 फायदे कर देंगे हैरान

आंखें रहेंगी हेल्दी: गुलाब जल को आप आई ड्रॉप की तरह भी यूज कर सकते हैं.

बता दें कि आंखों में गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपको ड्राई आई, डेक्रियोसाइटिक्स, पर्टिगियम और मोतियाबिंद जैसी समस्याएं होने की संभावना कम रहती है

घाव में असरदार: मेडिकल न्यूज़ टुडे के मुताबिक गुलाब जल में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद रहते हैं. ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करके आप चोट और जलन से चुटकियों में राहत पा सकते हैं. वहीं घावो को जल्दी भरने के लिए भी आप गुलाब जल की मदद ले सकते हैं.

दूर रहेगा इंफेक्शन: गुलाब जल में मौजूद एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होती हैं. ऐसे में गुलाब जल की मदद से आप संक्रमण और इंफेक्शन का शिकार होने से भी बच सकते हैं.

मूड रहेगा हैप्पी: रोज वॉटर एंटी-डिप्रेशन और एंटी-एंग्जाइटी गुणों से भी भरपूर होता है. ऐसे में रोज वॉटर का इस्तेमाल शरीर का स्ट्रेस लेवल कम करने में मददगार हो सकता है. जिससे आपको डिप्रेशन और एंग्जाइटी का खतरा कम रहता है. वहीं भरपूर नींद लेने के लिए भी आप गुलाब जल की सहायता ले सकते हैं.

सांस लेने में मददगार: गुलाब जल गले की मांसपेशियों को आराम दिलाने का काम करता है. जिससे आपको सांस लेने में परेशानी नहीं होती है. वहीं गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है. ऐसे में गुलाब जल का सेवन करके आप गले की खराश से भी राहत पा सकते हैं.

हेल्दी ब्रेन का सीक्रेट: रोज वॉटर की मदद से आप दिमाग को भी हेल्दी रख सकते हैं. बता दें कि रोज वॉटर की फ्रेग्नेंस आपको स्ट्रेस फ्री रखने के साथ-साथ सर में दर्द और माइग्रेन जैसी परेशानियों से निपटने में भी सहायक होती है. साथ ही रोज वॉटर को अल्जाइमर का भी बेस्ट ट्रीटमेंट माना जाता है.

डाइजेशन होगा बेहतर: रोज वॉटर का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का बेहतरीन नुस्खा साबित हो सकता है. गुलाब जल पीने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है. वहीं रोज वॉटर से आपको पेट खराब होने, गैस, एसिडिटी और कॉन्सटीपेशन की समस्या से भी राहत मिल सकती है.

(नोट: स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी चीज का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।)

Related Articles

नवीनतम