आपने अपनी जिंदगी में ऐसा अक्सर सुना होगा कि कोई घर, कोई शानदार कार या फिर कोई सोने की चीज नीलामी में करोड़ों के दाम में बिकी हो. लेकिन आज आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि एक जोड़ी जूते की नीलामी ( 22 लाख डॉलर) करीब 18 करोड़ रुपए में हुई है.
जी हां, यह बात सही है. दरअसल, हम आपको बता दें कि यह कोई साधारण जूते नहीं है बल्कि, यह माइकल जॉर्डन के 25 साल पुराने जूते हैं.
माइकल जॉर्डन अमेरिका के लीजेंड बास्केटबॉल प्लेयर में से एक हैं. इस जूते को उन्होंने 1998 में हुए एनबीए बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहना था. यह स्नीकर्स जॉर्डन द्वारा साइन भी की हुई है. आपको बता दें कि यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी भी इतने ज्यादा दाम में किसी जूते की नीलामी नहीं हुई थी. मंगलवार को स्पोर्ट्स फुटवियर ने इस जूते की नीलामी की.
सितंबर साल 2021 में एक और स्नीकर्स की नीलामी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए तक गई थी. चौंकाने वाली बात यह है कि यह एयर जॉर्डन के ही जूते थे. 1998 का फाइनल मैच जॉर्डन के करियर का आखिरी मैच था, जिसमें उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. वह शिकागो बुल्स टीम का हिस्सा थे. बुल्स ने यह मैच 93-88 से जीता था.