आपको जो भी ड्रेस पसंद आए उसे पहनें, परफेक्ट इनर वियर आपके लुक को बढ़ा सकता है, इसलिए आपके लिए सही ब्रा का चुनाव बहुत जरूरी है। हालांकि, कई महिलाएं बहुत सी ब्रा पहनती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक परफेक्ट लुक देगी।
एक शोध के अनुसार, लगभग 80% महिलाएं ब्रा के मामले में गलतियां करती हैं। वहीं, कुछ लड़कियां 24 घंटे ब्रा पहनती हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ, त्वचा की एलर्जी, त्वचा पर गहरे निशान आदि कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए हम आपको बहुत टाइट और बहुत लंबी ब्रा पहनने से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बताते हैं।
ब्रेस्ट दर्द
अगर आप हर समय ब्रा पहनती हैं तो इससे ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है। गलत साइज की ब्रा पहनने पर भी यह समस्या हो सकती है।
रक्त परिसंचरण पर प्रभाव
24 घंटे ब्रा पहनने से भी स्तनों, पीठ और छाती के निचले हिस्से में रक्त संचार बाधित होता है। वहीं, नियमित रूप से टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट टिश्यू को नुकसान पहुंच सकता है।
पीठ दर्द तेज दर्द
क्या आपको भी अचानक पीठ या पीठ में दर्द होता है? 24 घंटे टाइट ब्रा पहनने का नतीजा हो सकता है। साथ ही इससे सीने में दर्द भी हो सकता है।
त्वचा की सूजन
24 घंटे ब्रा पहनने से हवा त्वचा तक नहीं पहुंच पाती है। इससे त्वचा में जलन, दाद, त्वचा में जलन, खुजली और लालिमा भी हो सकती है। वहीं, खुजली त्वचा पर निशान भी छोड़ सकती है।
झूलते स्तन
अगर आप हमेशा ढीली ब्रा पहनती हैं तो इससे आपके स्तन ढीले पड़ सकते हैं, जो अच्छी नहीं लगती। ऐसे में सही साइज का पता लगाने के बाद ही ब्रा का चुनाव करना बेहतर होता है।
जो महिलाएं 24 घंटे ब्रा पहनती हैं उनमें हाइपरपिग्मेंटेशन होने का खतरा होता है। इससे कंधों, पीठ और स्तनों पर काले धब्बे हो सकते हैं।
फंगल फैलने का खतरा
ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के आसपास हमेशा नमी बनी रहती है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।