fbpx
Saturday, June 10, 2023

IPL 2023: GT के कप्तान को हुआ लाखों का नुकसान, आचार संहिता का उल्लघंन करने पर लगा जुर्माना

इंडियन प्रीमियर लीग 203 में गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई।

टीम अपने दूसरे आईपीएल में अच्छा कर रही है। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक बुरी खबर है। हार्दिक पर आचार संहिता का अल्लघंन का आरोप लगा है। जिसके बाद उनपर लाखों का जुर्माना लगाया गया है।

हार्दिक पांड्या पर लगा जुर्माना

मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। हार्दिक पर स्लो ओवर रेट का आरोप है। हार्दिक पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। स्लो ओवर रेट होने पर टीम के कप्तान पर जुर्माना लगता है।

मैच के बाद खुश नहीं दिखे हार्दिक

मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ज्यादा खुश नहीं दिखे। उन्होंने मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने को लेकर टीम से नाराजगी जताई। पांड्या ने कहा कि – ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं खेल के इतना डीप ले जाने (आखिरी ओवर) की सराहना नहीं करूंगा। निश्चित तौर पर इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला। यही खेलों की सुंदरता है, यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता। हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने की जरूरत है।’

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे।टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट (36) सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। 154 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी GT टीम ने 3 विकेट खोकर ही आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। PBKS की ओर से अर्शदीप, रबाडा, सैन कर्रन और हरप्रीत ने 1-1 विकेट लिए।

Related Articles

नवीनतम