बी टाउन की ग्लैमरस अभिनेत्रियों का रिलेशनशिप स्टेट्स जानने में हर किसी की दिलचस्पी होती है। ज्यादातर बार देखा गया है कि फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स का नाम अक्सर लोग किसी ना किसी के साथ जोड़ देते हैं।
इन दिनों सलमान खान और पूजा हेगड़े के रिलेशन को लेकर दावे किए जा रहे हैं। सलमान के फैंस को भी लगने लगा है कि वो एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं। आखिरकार अब एक्ट्रेस ने खुद इस तरह के कयासों पर रिएक्ट किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा भी कर डाला है।
पूजा हेगड़े और सलमान खान की जोड़ी बेहद जल्द किसी का भाई किसी की जान फिल्म में देखने को मिलेगी। बीते दिनों से ही रिपोर्ट्स में लगातार दावे किए जा रहे थे कि सलमान फिलहाल पूजा हेगड़े पर काफी मेहरबान है। दरअसल, हुआ यूं कि पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शामिल होने के लिए सलमान मैंगलोर गए थे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे देखने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाया कि जरूर दोनों के दिल में एक दूजे के लिए कुछ चल रहा है। खैर, अब एक्ट्रेस ने इस तरह के दावों पर चुप्पी तोड़ दी है।
पूजा हेगड़े ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेट्स
फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पूजा एक इंटरव्यू देने पहुंची। इस दौरान उनसे सलमान के साथ नाम जुड़ने पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने डेटिंग की खबरों को महज अफवाह बताया है। उन्होंने कहा, मैं अपने बारे में रोजाना अलग चीजें पढ़ती हूं। मैं इस बारे में क्या ही कहूं। मैं सिंगल हूं और मुझे अकेले रहना पसंद है। फिलहाल मैं अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहती हूं। मैं काम के सिलसिले में अलग-अलग शहरों में ट्रेवल भी करती रहती हूं। अभी मेरा एक मात्र लक्ष्य करियर ही है। इस वजह से मैं इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि इस बारे में मैं क्या ही करूंगी।