fbpx
Saturday, June 10, 2023

ग्लैमरस दिखने के चक्कर में अंजलि अरोड़ा का भरी महिफल में बना मजाक, देखे तस्वीरें

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अंजलि को अब तक कई म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है. हालांकि वीडियो के अलावा उन्होंने कंगना रनौत के शो लॉक अप से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं।

सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अंजलि एक इवेंट अटेंड करने पहुंची हैं। यहां पहुंचते ही पैपराजी की नजरें उन पर ही टिक गईं। यूं तो एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। लेकिन अंजलि अरोड़ा अपनी ही ड्रेस में थोड़ी अनकम्फर्टेबल नजर आईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बार-बार अपने आउटफिट को ऊपर की तरफ खीचती नजर आ रही हैं.

अपने कपड़े इस तरह ठीक करती अंजलि अरोड़ा फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हो गईं। इसके अलावा उनका गन्दा हेयरस्टाइल और सिंपल मेकअप देख सोशल मीडिया यूजर्स अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, लगता है मेकअप करना भूल गई हैं. एक ने लिखा, उन्हें हीरोइन किसने बनाया। एक यूजर ने कहा, सब बकवास, सिर्फ बकवास, सब बकवास। अंजलि अरोड़ा के वीडियो पर ऐसे कई कमेंट्स आ रहे हैं.

हालांकि अंजलि अरोड़ा के फैंस को उनका ये सिंपल लुक काफी पसंद आ रहा है. बता दें, पिछले साल अंजलि अरोड़ा का एमएमएस वीडियो वायरल होने की खबर सामने आई थी। जिसके कारण एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था. काफी समय से अंजलि अरोड़ा को उनके वीडियोज के लिए काफी कुछ सुनने को मिला. हालांकि अब वे उन सभी बातों को भूलकर आगे बढ़ गए हैं। अब एक्ट्रेस अपने नए-नए वीडियो से फैन्स को इंप्रेस करती रहती हैं.

Related Articles

नवीनतम