‘किसी का भाई, किसी की जान’ से एक बार फिर सलमान खान तहलका मचाने की तैयारी कर चुके हैं। ईद पर उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म की रिलीज को तीन दिन बाकी है।
‘किसी का भाई, किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग सोमवार को ओपन हो गई है।
मुंबई का ये थिएटर हुआ लगभग फुल
सलमान खान की फिल्म के क्रेज को देखते हुए कई लिमिटेड थिएटर्स में एडवांस बुकिंग रविवार की शाम से ही शुरू हो गई। मुंबई के सबसे बड़े बांद्रा स्थित सिंगल स्क्रीन थिएटर ‘गिटी गैलेक्सी’ में जैसे ही एडवांस बुकिंग के लिए टिकट विंडो खुली एक घंटे के अंदर ही फिल्म की लगभग सभी टिकट बिक गई।
गिटी गैलेक्सी के शनिवार और रविवार के सभी शोज की टिकट बिक चुकी हैं। चार में से तीन शो फुल हो चुके हैं। मुंबई के गिटी गैलेक्सी थिएटर में सलमान खान की फिल्मों को देखने के लिए फैंस में एक अलग ही क्रेज रहता है।
पैन इंडिया रिलीज होगी ‘किसी का भाई, किसी की जान’
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गई है। मुंबई के मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर में फिल्म के वीकेंड टिकट प्राइज 130 से लेकर लगभग 600 के आसपास है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को फिल्म के टिकट प्राइज 250 से शुरू होकर 1200 तक हैं। ये फिल्म फिल्म पैन इंडिया रिलीज फिल्म है।
कई भाषाओँ में होगी रिलीज़
इस फिल्म को 92 परसेंट लोगों ने थिएटर में देखने में दिलचस्पी दिखाई है। ‘किसी का भाई, किसी की जान को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु सहित अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में साउथ स्टार वेंकटेश और जगपति बाबू भी नजर आएंगे।