हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जिसके बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता है, लेकिन बीते कुछ सालों से ये ऑर्गन बीमारियों का घर बनता जा रहा है.
इसका कारण हमारी भोजन की खराब आदतें हैं. बड़ों से लेकर छोटे बच्चे तक लिवर डिजीज का शिकार होते जा रहे हैं. भोजन में मैदा का उपयोग और एक्सरसाइज न करना इस बीमारी के फैलने का एक बड़ा कारण माना जाता है.
रोजाना के जीवन की और भी कई आदतें हैं जिनसे आप लिवर डिजीज की चपेट में आ जाते हैं.
शराब का सेवन
रोजाना अगर आप शराब पी रहें हैं और इसकी मात्रा काफी ज्यादा है तो ये लिवर डैमेज कर सकती है. शराब लिवर के फंक्शन पर सीधा असर करती है. अत्यधिक शराब का सेवन लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है और लिवर में सूजन और निशान पैदा कर देता है.
मोटापा
जिन लोगों का बीएमआई ज्यादा है उनको भी लिवर डिजीज का रिस्क है. डॉक्टर कहते हैं कि शरीर में ज्यादा फैट लिवर को भी फैटी बना देता है. जो एनएएफएलडी जैसी समस्या को जन्म दे सकता है. मोटापे की वजह से लिवर फैटी हो जाता है, जो बाद में लिवर सिरोसिस का कारण बन सकता है.
वायरल हेपेटाइटिस
वायरल हेपेटाइटिस एक संक्रमण है जो लिवर की सूजन पैदा कर सकता है. हेपेटाइटिस ए, बी और सी वायरल हेपेटाइटिस के सबसे आम प्रकार हैं, हेपेटाइटिस बी और सी पुराने संक्रमण का कारण बन सकते हैं, जिससे लीवर की क्षति, सिरोसिस और लीवर कैंसर हो सकता है.
दवाएं
कुछ दवाएं और सप्लिमेंट्स अगर अधिक मात्रा में या लंबे समय तक लिए जाएं तो लिवर खराब हो सकता है. एसिटामिनोफेन, आमतौर पर दर्द निवारक के रूप में उपयोग किया जाता है, अगर ज्यादा खुराक में लिया जाए तो यह लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है.
जेनेटिक कारण
कुछ लिवर रोग, जैसे हेमोक्रोमैटोसिस और विल्सन रोग, जेनिटिक कारणों से होते हैं. हेमोक्रोमैटोसिस से लिवर डैमेज हो जाता है, जबकि विल्सन से लिवर में कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं
ऑटो इम्यून डिजीज
कुछ मामलों में ऑटो इम्यून डिजीज की वजह से भी लिवर खराब हो जाता है. इस वजह से लिवर सिरोसिस की बीमारी होने का डर रहता है. ऑटो इम्यून डिजीज का पता बचपन में भी चल जाता है.
ऐसे करें लिवर डिजीज से बचाव
हेपेटाइटिस ए और बी के लिए टीका लगवााएं
यदि आपको लिवर डिजीज का पारिवारिक इतिहास है तो सतर्क रहे
शराब का सेवन न करें
पाचन से संबंधित परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें
(नोट: स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी चीज का पालन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।)