उथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार चर्चा में बनी हुई है, अब इस बहुचर्चित फिल्म को लेकर खबर है कि फिल्म का इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा।
प्रीमियर की तारीख 13 जून रखी गई है। बैसे फैंस फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जाहिर है कि फिल्म को लेकर हर तरफ काफी ज्यादा विवाद पहले से ही चल रहा है।
गौरतलब है कि, बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हर किसी को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से इसके जबरदस्त चर्चे हैं।
खबरों के अनुसार भारत में इस फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रीमियर रखा जाएगा और यह विदेश में होगा। ऐसे में यह आदिपुरुष के लिए बड़ा मूव माना जा रहा है। आदिपुरुष की टीम ने घोषणा की है कि इस फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा। प्रीमियर की तारीख 13 जून रखी गई है।
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल 7 से 18 जून तक चलेगा। यह जानकारी सामने आने का बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुना होता जा रहा है। क्योंकि इतने बड़े मंच पर किसी फिल्म का प्रीमियर होना अपने आप में बड़ी बात है।
बता दे कि, आदिपुरुष की कहानी भगवान राम पर आधारित है, यही वजह है इस फिल्म में रामायण से जुड़े कई किरदार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंह और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
आदिपुरुष को पहले इसी साल की शुरुआत यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन फिल्म के टीजर को फैंस की ओर से मिले निगेटिव रिव्यू और कुछ टेक्नॉलॉजी मुश्किलों के चलते फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट को अब बदलकर 16 जून कर दिया गया है।