आईपीएल (IPL 2023) में टीम इंडिया के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल तीसरे स्थान पर हैं.
वहीं, अपने इस शानदार प्रदर्शन के बीच युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चहल एक खिलाड़ी को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. यह देखने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन भी हैरान हैं.युजवेंद्र चहल टीम का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. उनकी बॉडिंग टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ही नहीं बल्कि विदेशी प्लेयर्स के साथ भी अच्छी खासी है. उन्ही में से एक नाम जोस बटलर का भी है, जिनके साथ चहल अक्सर मजे लेते नजर आते हैं. पिछले सीजन से ही दोनों प्लेयर्स के बीच अच्छी बॉडिंग देखने को मिली है. राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें चहल, जोस बटलर को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.