‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदू चायवाला आपको तो याद होगा. चंदू चायवाला का किरदार चंदन प्रभाकर ने निभाया था.
चंदन रियल में कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त है. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है. एक्टर को कपिल शो ने नेम-फेम दोनों दिया. इस शो से वो लाखों कमाते है. चलिए आपको बताते है एक्टर का नेट वर्थ.
‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदन प्रभाकर
‘द कपिल शर्मा शो’ के इस सीजन में चंदन प्रभाकर नजर नहीं आए. चंदू अपनी कॉमेडी और पंच लाइन्स से दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. हालांकि फैंस ने शो में उन्हें काफी मिस किया. भले वो शो में नजर नहीं आए, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. साथ ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से चाहने वालों को अपडेट देते रहते है.
चंदन प्रभाकर का नेट वर्थ
चंदन प्रभाकर के पास करोड़ों का नेट वर्थ है. networthexposed.com की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में चंदन के पास 15 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति थी. हालांकि लेटेस्ट नेट वर्थ की जानकारी कहीं नहीं है अभी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास BMW 3 Series 320D कार और इसकी कीमत लाखों में है. वहीं, चंदन ने फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें भावनाओं को समझो, पावर कट, डिस्को सिंह और जज सिंह एलएलबी शामिल है.
चंदन प्रभाकर की पर्सनल लाइफ
कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला शादीशुदा नहीं है, लेकिन असली जिंदगी में चंदन प्रभाकर मैरिड है. उनकी पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है और वो उनकी बचपन की दोस्त है. दोनों ने साल 2015 में सात फेरे लिए थे. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम अदविका है. अदविका की तसवीर अक्सर वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है.