बीती रात मुंबई और पंजाब के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पंजाब के 215 रन के लक्ष्य के सामने मुंबई की टीम 201 रन ही बना सकी और मुकाबले को 13 रनों से हार गयी.
मुंबई की गेंदबाजी इस मैच में थोडा फीकी नज़र आई और पंजाब के कप्तान सैम करन की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की. ऐसे में जीत का हीरो होने रहे सैम को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया लेकिन उसके बाद दिया गया उनका बयान बेहद ही चर्चा में बना हुआ है.
सैम करन के बयान ने मचाया बवाल
टीम के लिए पिछले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन ना कर पा रहे सैम करन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में कल मुंबई के सामने सैम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और जीत के लिए जीत की नीवं रखी. इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने अवार्ड लेने से मना करते हुए कहा है उन्हें ये अवार्ड नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा,
‘मुझे नहीं लगता कि अवॉर्ड मिलना चाहिए, जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने मैच खत्म किया, अर्शदीप और नाथन अविश्वसनीय थे और स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की.’
‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो मुझे पता था कि मुझे खुद को एक मौका देना है. पिछले खेलों में मैंने थोड़ी जल्दबाजी की. लेकिन हमें एक लंबी लाइन-अप मिली और हमने देखा कि जितेश ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और हम जानते हैं कि उसके पास वह हुनर है.’
पंजाब को मिली 13 रनों से जीत
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सैम करन के शानदार अर्धशतक और हरप्रीत सिंह की तेज़ बल्लेबाजी के अलावा अंतिम ओवरों में जितेश शर्मा के ताबड़तोड़ छक्के लगाने के साथ 214 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. जवाब में मुंबई ने भी आखिरी तक मैच में टक्कर दी रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को 201 रन पर रोक दिया. पंजाब को इस मैच में 13 रन से जीत मिली.