Monday, September 25, 2023

मोहम्मद सिराज ने जूनियर खिलाड़ी पर निकाली भड़ास, गुस्से में दे दी गाली, बाद में मांगनी पड़ी 2 बार माफी

आईपीएल 2023 का 33वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु में शानदार जीत दर्ज की उन्होंने रॉयल्स को 7 रनों से हराया.

मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बदतमीजी करते हुए भी देखा गया. उन्हें अपने जूनियर खिलाड़ी को गाली देते हुए सुना गया. यह घटना 19वें ओवर की है. जब सिराज बॉलिंग कर रहे थे.

दरअसल, अंतिम 2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 30 रनों की जरूरत थी. मोहम्मद सिराज के 19वें ओवर में उन्होंने 13 रन लूटे. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज को ध्रुव जुरेल ने शानदार छक्का जड़ा था. छठी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ मारा, जहां महिपाल लोमरर ने गेंद को थोड़ा लेट डिलीवर किया. इस कारण मोहम्मद सिराज रन आउट करने से चूक गए और उन्होंने मैदान पर गुस्से में महिपाल लोमरर को गाली दे दी.

हालांकि, मोहम्मद सिराज को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने दो बार महिपाल से माफी मांगी. बता दें कि महिपाल लोमरर भारत के युवा खिलाड़ी हैं. वह अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन आईपीएल में उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 308 रन बनाए हैं.

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है.

Related Articles

नवीनतम