अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं। कभी फिल्म के निर्देशक पर सवाल उठ रहा है तो कभी ये कहा गया कि इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे। अब इस फिल्म को लेकर फिर से लेटेस्ट अपडेट आया है। हेरा फेरी 3 के मेकिंग राइट्स को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इरोस इंटरनेशनल ने हेरा फेरी 3 के खिलाफ ट्रेड मैगजीन में एक लीगल नोटिस जारी किया है।
इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस दिया है। इस नोटिस में दावा किया गया है कि फिल्म के सारे राइट्स इरोस इंटरनेशनल के पास हैं। हालांकि इसके पहले भी हेरा फेरी 3 को लेकर बवाल छिड़ा था। तब टी-सीरीज की ओर से फिल्म को नोटिस जारी किया गया था।
इरोज इंटरनेशनल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नाडियाडवाला ग्रुप पर इरोस का 60 करोड़ रुपए बकाया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जब तक इसका सारा भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक फिल्म के राइट्स इरोज इंटरनेशनल के पास ही रहेंगे। नोटिस में यह भी कहा गया है कि नाडियाडवाला इरोस की सहमति के बिना किसी भी तीसरे पक्ष को अधिकार नहीं बेचने पर राजी हुए थे।
हेरा फेरी 3 के अधिकारों को लेकर कानूनी विवाद की स्थिति बढ़ती जा रही है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म पर तीन लोग दावेदारी ठोक रहे हैं ऐसे में क्या हेरा फेरी 3 बन पाएगी? अगर विवाद की स्थिति यूं ही बढ़ती रही तो इसकी फ्रेंचाइजी पर संकट मंडरा सकता है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि जल्द यह मामला सुलझेगा और फिल्म फ्लोर पर जल्द नजर आएगी।
हेरा फेरी 3 की बात करें तो इसी साल इस फिल्म की घोषणा की गई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल आदि सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के दोनों पार्ट कल्ट थे और सुपरहिट रहे हैं। हेरा फेरी 3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि इसमें संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।