fbpx
Sunday, June 11, 2023

‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए न्यारा के नाम पर भी लगी मुहर, अब तक कन्फर्म हो चुके इन प्रतिभागियों के नाम

छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियली ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13′ के लिए अब तक कई टीवी स्टार के नाम सामने आ चुके है। पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे की अभिनेत्री न्यारा एम बनर्जी का भी नाम ‘खतरों के खिलाड़ी’ से जुड रहा है अब आधिकारिक तौर पर उनके नाम की घोषणा हो चुकी है। इस शो में न्यारा एम बनर्जी अपनी ताकत दिखाने और साहस की बुनियादी चुनौती लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अभिनेत्री न्यारा एम बनर्जी कलर्स चैनल के शो ‘पिशाचनी’ में काम कर चुकी हैं। न्यारा एम बनर्जी कहती हैं, ‘मैं कलर्स के साथ जुड़े रहने को लेकर बेहद रोमांचित हूं और इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ मेरे लिए धमाकेदार होने वाला है। जिस तरह से दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का ‘पिशाचिनी’ के दौरान जबरदस्त प्यार और समर्थन मिला है। उम्मीद करती हूं कि इस शो के दौरान भी मिलेगा। मेरे लिए यह एक नया सफर है, जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से मुझे चुनौतियों का सामना करना है। इस शो में हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’

स्टंट पर आधारित रियलिटी शो ‘खतरो के खिलाड़ी 13’ के बारे में न्यारा एम बनर्जी कहती हैं, ‘यह शो मेरे लिए काफी शानदार और रोमांचक होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों को उनके डर का सामना करने के लिए प्रेरित कर सकूंगी। यह थोड़ा मुश्किल जरूर होगा लेकिन मेरा मानना है कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मुझे भरोसा है कि अपनी इस उम्मीद पर सौ फीसदी खरी उतरूंगी।’

बता दें कि ‘खतरों का खिलाड़ी’ के हर सीजन के में एक अलग ही चुनौती देखने को मिलती है, जहां हर उम्र के साहसी प्रतियोगी अपने सबसे बुरे डर का सामना करते हैं। जानकारी के मुताबिक सीजन 13 के लिए न्यारा एम बनर्जी से पहले शिव ठाकरे, अंजुम फहीम, रूही चतुर्वेदी, अर्चना गौतम और अंजलि आनंद के नाम फाइनल हो चुके हैं। शरद मल्होत्रा, दिशा परमार, मुनवर फारूकी, प्रिंस नरूला और अंजलि अरोड़ा की भी शो में एंट्री को लेकर बातचीत चल रही है। जानकारी के मुताबिक शो के 13वें सीजन का प्रसारण 17 जुलाई से शुरू होगा, हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है।

Related Articles

नवीनतम