Tuesday, September 26, 2023

मेहनतकश किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते, मजदूर दिवस पर पढ़ें प्रेरणादायी संदेश

आज दुनियाभर में अंतरराष्‍ट्रीय मजदूर दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है.

इस मौके पर लोग मेहनतकश होने का गर्व करते हैं और मेहनत करने की प्रेरणा देते हैं. इस कोट में बताया गया है कि अगर आप मेहनत करने से नहीं डरते हैं और हर तरह के काम को महत्‍व देते हैं तो आप कभी भी जीवन में निराश नहीं होंगे और अपने मेहनत के बल पर अपनी कठिन से कठिन इच्‍छाओं को पूरी कर सकेंगे. वाकई, ये बात सोलह आने सही है.

अगर कोई यह सोचता है कि बिना मेहनत के ही वह एक बेहतर जीवन जी सकता है तो यह बात सरासर गलत है. क्‍योंकि जब आप मेहनत करते हैं तो आपके पास सब कुछ आता है, लेकिन जब आप मेहनत नहीं करते, तो आपके पास दो जून की रोटी तक नसीब नहीं होती और धीरे धीरे सारी चीजों से आप हाथ धो बैठते हैं.

अगर आप यह बात दिमाग में ठान लें कि आपको कभी भी किसी के सामने मजबूर नहीं होना है तो इसका सबसे आसान तरीका है कि आप मजदूर के जीवन से प्रेरणा लें और उसकी तरह मेहनत करने से ना डरें. क्‍योंकि जब आप मेहनत करते हैं, तो आप हर परिस्थितियों को मुकाबला करना सीख जाते हैं और कभी भी खुद को किसी के सामने मजबूर नहीं पाते हैं.

किसी ने सही ही कहा है कि जिन लोगों को अपने परिश्रम पर विश्‍वास होता है, उन लोगों को किसी भी परिस्थिति में जीत ही मिलती है, क्‍योंकि वे आसानी से हार नहीं मानते हैं.

आज हम मजदूर दिवस मना रहे हैं लेकिन मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल माना जाएगा जब हर मजदूर को रोज रोटी मिलेगी और वह अपने परिवार का पेट भर सकेगा. 

अगर आप मेहनतकश हैं तो आपके अंदर एक अलग सा आत्‍मविश्‍वास होता है. मेहनतकश ठाठ से अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जीता है. वह कहता है मैं मजदूर हूं, यह कहने में मुझे शर्म नहीं, क्‍योंकि अपने पसीने से मिट्टी में सोना उपजाता हूं और अपने मेहनत की खाता हूं.

किसी ने सच ही कहा है कि अगर आप अपनी पूरी जिन्दगी में खुशहाल रहना चाहते हैं तो जीवन में कभी काम से रिटायरमेंट ना लें. यकीन मानिए, आपके आसपास निराशा और उदासी कभी नही आएगी.

Related Articles

नवीनतम