ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत रखा जाएगा।
शिवरात्रि यानी शिव की प्रिय रात्रि, इसी तिथि को महादेव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए निरंतर शुभ कामनाओं के लिए शिवरात्रि का व्रत करना श्रेष्ठ माना गया है। ज्येष्ठ माह में शिवरात्रि की मध्य रात्रि में भोलेनाथ का अभिषेक करने से वे अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे संकट दूर करते हैं। आइए जानते हैं इस साल ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत और पूजा का शुभ मुहूर्त।
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि व्रत 17 मई 2023, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि का संयोग होने से बुध प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। ये दोनों ही शिव को अत्यंत प्रिय हैं, इस प्रकार भोलेनाथ की कृपा भक्तों पर बरसेगी।
ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि 2023 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की चतुर्दशी तिथि 17 मई 2023 को रात 10 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 18 मई 2023 को रात 09 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी. मासिक शिवरात्रि में रात्रि में भगवान महादेव की पूजा की जाती है शिव पूजा का समय – 17 मई 2023, 11.50 बजे – 18 मई 2023, 12.35 पूर्वाह्न
मासिक शिवरात्रि व्रत पूजा
पुराणों के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मकता आती है। परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र, मदार के फूल, गंगाजल, कच्ची गाय का दूध, अक्षत, सफेद चंदन, चीनी, शहद आदि का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस दिन व्रत रखने वाले भक्तों को व्रत की कथा जरूर सुननी चाहिए। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।
(नोट: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता और लोक मान्यता पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं भी हो सकता। सामान्य हित और ज्ञान को ध्यान में रखते हुए यहां इसे प्रस्तुत किया जा रहा है।)