खुद को करो कंजूस इतना,
कि हर SMS भेजने से पहले,
सर्विस सेंटर वाले खुद कॉल करके पूछें,
क्या आप सच में इसे भेजना चाहते हैं, या सेंडिंग (sending) फेल कर दे!
😂😂😂😂
आज फिर एक सरदार ने कमाल कर दिया,
एक सरदार बैंक मे आकर सो गया,
जानते हो क्यों?
बैंक के बोर्ड पे लिखा था,
सोने पे लोन मिलेगा.
आपने कभी सोचा है,
की पती और चाय की पत्ती
में क्या समानता है?
दोनों के नसीब में जलना और
उबालना लिखा है
और वो भी औरतो के हाथ से.
बच्चा मेडीकल वाले से : अंकल, गोरा करने वाली कोई क्रीम है?
मेडिकल वाला : हाँ है..
शरारती बच्चा : तो साले, लगाता क्यों नहीं?
रोज तेरा मुँह देखकर डर जाता हूँ !
नोट: ये सभी चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की गई लोकप्रिय सामग्री से लिए गए हे। हमारा मकसद सिर्फ लोगो को हंसाना है। किसी भी धर्म, जाति, वर्ग, लिंग और रंग के लोगो का मजाक बनाना या उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना या आहत करनेका हमारा कोई मकसद नहीं है।