Vande Bharat Express: सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में अज्ञात लोगों द्वारा शुक्रवार (10 फरवरी) को पत्थरबाजी की गई। बता दें कि प्रीमियम ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटना पहली अक्सर देखी जा चुकी है। वहीं शुक्रवार को हुए पथराव को लेकर रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस मामले में की जांच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर रहा है।
कितना हुआ नुकसान:
रेलवे अधिकारियों से पूछा गया कि क्या वंदेभारत एक्सप्रेस को नुकसान या खिड़कियों के शीशें टूटे हैं? तो इस सवाल पर अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को जानकारी दी कि ट्रेन के विशाखापट्टनम पहुंचने पर नुकसान का आकलन किया जाएगा। फिलहाल अधिकारियों ने इस मालमे में प्राथमिक जांच की और इस आधार पर बताया कि हमें संदेह है कि ट्रेन पर कुछ बच्चों ने पत्थरबाजी की होगी। हालांकि हम मामले की जांच कर रहे हैं।
पथराव को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रेलवे पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने वंदे भारत को आधिकारिक रूप से शुरू करने से पहले भी विशाखापट्टनम के रेलवे यार्ड में इस ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरबाजी की गई थी जिससे एक खिड़की का शीशा टूट गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को डिजिटल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।
पीएम मोदी ने पिछले महीने दी थी आठवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन:
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले महीने रविवार (15 जनवरी) को देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था। बता दें कि पीएम मोदी ने 15 जनवरी की सुबह 10.30 बजे ट्रेन को वर्चुअली रूप से हरी झंडी दिखाई थी। सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सिकंदराबाद में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।
वंदे भारत की एक और सौगात:
गौरतलब है कि 10 फरवरी को पीएम मोदी ने दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई और सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी छह घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इसकी वजह से अभी लगने वाले समय में लगभग एक घंटे से अधिक की बचत होगी।