fbpx
Friday, March 31, 2023

Rohit Sharma Test Century: रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में लगाया शतक, स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ा

IND vs AUS, 1st Test Day 2: रोहित शर्मा ने 10 फरवरी 2023 को टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। यही नहीं, रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे और एशिया के तीसरे क्रिकेटर हैं। रोहित से पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस, पाकिस्तान के बाबर आजम यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में 3 अंकों का आंकड़ा छुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक सितंबर 2021 में द ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आया था। रोहित ने उस मैच की दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया 43वां शतक

रोहित शर्मा ने यह शतक लगाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, श्रीलंका के सनत जयसूर्या और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा का यह 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। वहीं, स्टीव स्मिथ, सनत जयसूर्या और क्रिस गेल ने अब तक 42 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।

सनत जयसूर्या ने 586 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 34.14 के औसत से 21032 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने 483 अंतरराष्ट्रीय मैच में 37.97 के औसत से 19593 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ अब तक 294 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 50.07 के औसत से 14572 रन बना चुके हैं।

वहीं, रोहित शर्मा के अब 435 अंतरराष्ट्रीय मैच में 43 के ज्यादा के औसत से 16880 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा का यह 46वां मैच है। रोहित टेस्ट क्रिकेट में 47 के ज्यादा के औसत से 3240 से ज्यादा रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का सर्वोच्च स्कोर 212 रन है।

सिर्फ सचिन, कोहली और द्रविड़ ही हैं रोहित से आगे

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं। रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर (100 शतक), विराट कोहली (74 शतक) और राहुल द्रविड़ (48 शतक) हैं।

Related Articles

नवीनतम